FIFA World Cup 2022 के मेजबान देश कतर की लगातार क्यों हो रही है आलोचना?

Spread the love

दुनिया के सबसे बड़े आयोजन में शुमार फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो चुका है। इस बार का होस्ट है- कतर। 29 दिनों के वर्ल्डकप के लिए कतर में पिछले 12 साल से तैयारी चल रही थी। 7 नए स्टेडियम, 100 से ज्यादा होटल, नई स्मार्ट सिटी, नया एयरपोर्ट और नई मेट्रो लाइन बनाई गई हैं।

कतर में हो रहे इस फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत में ही इस देश पर गंभीर आरोप लगे हैं। और इन दिनों यह देश लगातार आलोचना का सामना कर रहा है। आज डेनमार्क के रिपोर्टर रासमुस टेनहॉल्ट को लाइव करने से रोक दिया गया। उन्हें वीडियो रिकॉर्ड करने से रोक दिया गया। परमिशन होने के बावजूद सार्वजनिक जगह पर फिल्मिंग करने से रोका गया।

पिछले 12 सालों से कतर इस आयोजन की तैयारी कर रहा था। अगर अब तक हुए सभी वर्ल्ड कप आयोजनों का खर्च भी जोड़ दें, तो कतर ने उससे ज्यादा रकम अकेले खर्च की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान 6,500 से ज्यादा मजदूरों की मौत हुई, जो भारत-नेपाल जैसे देशों से पहुंचे थे।

यहां नियमों की काफी कड़ाई है। उनमें से एक है वन लव, जिसका विरोध किया जा रहा है। जर्मनी के कप्तान और गोलकीपर मैनुअल नुएर वर्ल्ड कप मैचों में फीफा के कप्तानों के लिए आधिकारिक ‘आर्मबैंड’ पहनने का विरोध करेंगे।

यह भी पढ़ें : Goldman Sachs ने घटाया भारत का GDP अनुमान, 2023 में विकास दर घटकर रह जायेगी 5.9 फीसदी

 294 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Karnataka में दलित महिला ने टंकी से पिया पानी तो गौमूत्र से 'पवित्र' किया गया टैंक

Mon Nov 21 , 2022
Spread the loveकर्नाटक (Karnataka) के चामराजनगर जिले (Chamarajanagar district) में कुछ ऊंची जाति के ग्रामीणों द्वारा कथित रूप से एक दलित (Dalit) महिला के सार्वजनिक टैंक से पीने के पानी को निकालने के बाद टैंक को गोमूत्र से शुद्ध किया। कर्नाटक पुलिस (Karnataka Police) ने इस संबंध में मामला दर्ज […]

You May Like