Congress की पहली पसंद क्यों हैं Siddaramaiah

Spread the love

नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद सीएम के नाम को लेकर मंथन चल रहा है। सीएम की रेस में DK Shivakumar और Siddaramaiah का नाम सबसे आगे है। अगले कुछ ही घंटों में कांग्रेस कर्नाटक के नए ‘किंग’ के नाम का ऐलान कर सकती है। हालांकि, कहा जा रहा है कि कांग्रेस हाईकमान Siddaramaiah के नाम पर अपना मन बना चुका है। कुछ ही दिन में वह सीएम पद की शपथ लेंगे।

सिद्धारमैया ही होंगे कर्नाटक के CM, अकेले लेंगे शपथ; पिछड़ गए डीके शिवकुमार- सूत्र Who will be Karnataka CM DK Shivakumar or siddaramaiah Congress-national news

कौन हैं Siddaramaiah?

कानून की पढ़ाई करने वाले Siddaramaiah 1983 में पहली बार विधायक बने थे। 1994 में जनता दल की सरकार में उन्हें डिप्टी सीएम बनाया गया। हालांकि, 1994 में पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा के साथ विवाद के बाद उन्होंने जेडीएस का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया था। Siddaramaiah 12 बार विधानसभा का चुनाव जीत चुके हैं। Siddaramaiah के नाम देश में 13 बार बजट पेश करने का भी रिकॉर्ड है। 2013 से लेकर 2018 तक पांच साल उन्होंने कर्नाटक की कमान संभाली।

क्यों हैं कांग्रेस हाईकमान की पहली पसंद?

वैसे तो कर्नाटक में कांग्रेस की जीत की राह आसान करने के लिए DK Shivakumar  ने भी खूब मेहनत की, लेकिन Siddaramaiah सीएम पद के लिए कांग्रेस हाईकमान की पहली पसंद बने हुए हैं। दरअसल, Siddaramaiah के बारे में कहा जाता है कि वो जमीनी स्तर के नेता हैं। साथ ही कांग्रेस विधायकों के बड़े वर्ग में उनकी स्वीकार्यता भी है। वह पांच साल तक कर्नाटक के सीएम रह चुके हैं, ये बात भी उनके पक्ष में जाती है। उन्हें राहुल गांधी का भी करीबी माना जाता है।

यह भी पढ़ें: http://Imran Khan के घर छिपे है 30-40 आतंकी, पुलिस ने घेरा

 218 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Salman Khan की बहन अर्पिता खान के घर हुई लाखों की चोरी, नौकर गिरफ्तार

Wed May 17 , 2023
Spread the loveनई दिल्ली: बॉलीवुड के भाईजान यानी Salman Khan की अक्सर चर्चा होती रहती है। अब Salman Khan  की बहन अर्पिता खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार, अर्पिता के मुंबई वाले घर में चोरी हो गई है। बताया जा रहा है कि […]

You May Like