Aadhaar Card पर सिग्नेचर क्यों है जरूरी? क्या हैं फायदे? जानिए ई-साइनिंग का पूरा प्रोसेस

Spread the love

आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज के वक्त में सबसे अहम और जरूरी दस्तावेजों में से एक है। आज के वक्त में आधार कार्ड लगभग हर एक सरकारी सुविधाओं और योजनाओं के लिए चाहिए होता है। लगभग हर एक सरकारी काम के लिए हमें आधार कार्ड उपलब्ध करवाना ही होता है। हालांकि कई बार ऐसा होता है कि आधार कार्ड फिजिकल तरीके से रखने पर खोने का डर रहता है। लेकिन आप इसकी डिजिटल कॉपी को भी रख सकते हैं। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के मुताबिक आधार की डिजिटल कॉपी भी हार्ड कॉपी की तरह से ही मान्य होता है।

E-Aadhar पर E-Signature करना हुआ आसान, जानें क्या है प्रोसेस

NSDL ई-गवर्नेंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (NSDL e-Gov) के अनुसार, डिजिटल हस्ताक्षर वाहक को आधार दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने की अनुमति देता है। इसका अर्थ है कि एक आधार धारक अब बायोमेट्रिक/वन-टाइम पासवर्ड प्रमाणीकरण दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर सकता है। इस प्रकार वन-टाइम पासवर्ड प्रमाणीकरण के लिए कागज आधारित आवेदन पत्र या दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं होती है।

Where and how many times Aadhar Card was used do such checks sitting at  home | आपका Aadhaar Card कहां और कितनी बार हुआ इस्तेमाल, घर बैठे करें ऐसे  चेक | Hindi News,

आधार पर ई-हस्ताक्षर के लाभ

  • गोपनीयता बनाए रखता है
  • प्रमाणीकरण
  • कोई हार्डवेयर टोकन नहीं
  • कोई भौतिक सत्यापन नहीं
  • सुरक्षित ऑनलाइन सेवा
  • समय बचाता है
  • लागत में कमी
  • आधार कार्ड तक दूरस्थ पहुंच
  • कानूनी रूप से मान्यता प्राप्त
  • सत्यापित हस्ताक्षर
  • गोपनीयता दिखाता है
  • पर्यावरण के अनुकूल

क्या है तरीका?

  • आधार लिंक https://uidai.gov.in/ या https://eaadhaar.uidai.gov.in खोलें
  • होम पेज पर पहुंचने के बाद, Validity Unknown पर राइट-क्लिक करें।
  • हस्ताक्षर सत्यापन विंडो स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
  • अब ड्रॉप-डाउन से सिग्नेचर प्रॉपर्टीज चुनें।
  • स्क्रीन पर सर्टिफिकेट दिखाने का विकल्प दिखेगा। इस पर टैप करें।
  • इसके बाद ड्रॉप-डाउन सूची से ‘NIC Sub-CA for NIC 2011, National Informatics Center’ चुनें।
  • ‘ट्रस्ट’ आइकन से ‘एड टू ट्रस्टेड आइडेंटिटी’ सेट करें।
  • अंत में, अगला चरण दिखाई देगा, अर्थात मान्य हस्ताक्षर विकल्प।

यह भी पढ़ें : विद्युत जामवाल की फिल्म ‘IB71’ का ट्रेलर रिलीज, जानें किस दिन रिलीज होगी फिल्म

 525 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

क्या समलैंगिक शादी को लेकर होंगे बदलाव, महिला-पुरुष की जगह व्यक्ति लिखने की मांग

Mon Apr 24 , 2023
Spread the loveनई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में समलैंगिक शादी को क़ानूनी मान्यता दिलाने की मांग हो रही है। समलैंगिक विवाह यानी पुरुष से पुरुष और स्त्री से स्त्री की शादी को कानूनी मान्यता देना चाहिए या नहीं, इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में लगातार सुनवाई चल रही है। एक तरफ केंद्र […]

You May Like