Valentine’s Day 2024: क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे, जानें इसका खास इतिहास

Spread the love

Valentine’s Day 2024: फरवरी को प्यार का महीना कहा जाता है क्योंकि इस महीने में ना सिर्फ मौसम बहुत सुहावना होता है, बल्कि इस दौरान गार्डन में फूलों की बहार भी आ जाती है। इसी महीने में साल का सबसे रोमांटिक हफ्ता भी आता है जिसकी शुरुआत होती है रोज डे से।

आज रोज डे है यानी प्यार के रंग में रंगे खूबसूरत हफ्ते की शुरुआत हो चुकी है। गुलाब को सबसे खूबसूरत फूल माना जाता है और दोस्तों, रिश्तेदारों और अपने पार्टनर को देने के लिए यह बहुत ही अच्छा समझा जाता है। इसे प्यार और दोस्ती दोनों का ही रूप मानते हैं। कहते हैं हर रंग के गुलाब का एक अलग महत्व होता है, वही, लाल रंग के गुलाब को प्यार का उपहार समझा जाता है।

7 फरवरी से शुरू वैलेंटाइन वीक

बता दे कि प्यार के इस दिन को काफी धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है। 7 फरवरी से शुरू होने वाला वैलेंटाइन वीक 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ खत्म होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर 14 फरवरी को मनाए जाने वाले इस दिन का इतिहास क्या है और आखिर 14 तारीख को ही क्यों वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। अगर नहीं तो चलिए जानते हैं, इस खास दिन के जुड़े इतिहास के बारे में…

क्या है वैलेंटाइन डे का इतिहास?

वैलेंटाइन डे को मनाने की कहानी रोम के एक संत वैलेंटाइन से जुड़ी हुई है। दरअसल, ऐसा माना जाता है कि रोम के राजा क्लाउडियस प्यार के सख्त खिलाफ थे, क्योंकि उनका मानना था कि अगर सैनिक प्यार करने लगेंगे, तो उनका मन काम से भटक जाएगा और इससे रोम की सेना कमजोर होगी। यही वजह थी कि उन्होंने सैनिकों के शादी करने पर भी रोक लगा रखी थी। वहीं, दूसरी तरफ संत वैलेंटाइन प्यार का प्रचार करते थे। इतना ही नहीं उन्होंने राजा के खिलाफ जाकर कई लोगों की शादियां भी करवाई थी।

संत वैलेंटाइन ने लोगों की शादियां करवाकर राजा क्लाउडियस की धारणा को गलत साबित किया, जिसकी वजह से रोम के राजा ने उन्हें फांसी की सजा सुना दी। इसके बाद 14 फरवरी के दिन ही संत वैलेंटाइन को फांसी दी गई और उसी दिन से वैलेंटाइन डे मनाने की शुरुआत हुई। इस दिन के बाद से ही रोम समेत दुनियाभर में 14 फरवरी को प्यार का दिन मनाने का प्रचलन शुरू हुआ जो आज भी जारी है।

यह भी पढ़ें:- Uttarakhand UCC Bill: विधानसभा में आज बहस के बाद पारित हो सकता है यूसीसी विधेयक

 115 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UP News: भाई ने बहन को बनाया हवस का शिकार, उतारा मौत के घाट

Wed Feb 7 , 2024
Spread the loveUP News: क्या आपने कभी सोचा है की आपका बच्चा मोबाइल में क्या देख रहा है या सोशल मीडिया का क्या इस्तमाल कर रहा है, नहीं न…लेकिन जो खबर हम आपको बताने जा रहे है उसे सुन कर आपको अपने बच्चों की चिंता होने लगेगी। जी हाँ, एक […]

You May Like