एक कोने से क्यों कटा होता है मोबाइल का SIM Card? बहुत ही रोचक है इसकी वजह

Spread the love

SIM Card : किसी भी तकनीक से जुड़ी चीज में हर बात का कोई न कोई खास मतलब जरूर होता है। अक्सर कई चीजें ऐसी होती हैं जो हमारे रोजमर्रा के काम की होती हैं लेकिन उनके बारे में हमें ज्यादा जानकारी नहीं होती है। सिम कार्ड भी उन्हीं में से एक है। उसके बिना मोबाइल फोन का कोई मतलब नहीं है रह जाता। सिम लगाने के बाद ही मोबाइल से कॉल या ज्यादातर अन्य दूसरे काम किए जा सकते हैं।

SIM Card
SIM Card

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर SIM Card एक कोने से कटा हुआ क्यों होता है। अगर आप सोच रहे हैं कि ऐसा सिर्फ भारत में ही होता है, तो आप सही नहीं हैं। दुनिया के सभी देशोंं में SIM Card एक कोने से कटे होते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि शुरुआत में जब सिम कार्ड बने थे, तब ये बिल्कुल नॉर्मल होते थे, यानी कि ये साइड से कटे हुए नहीं होते थे। अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इसके बारे में जानकारी देंगे-

Another nation considers requiring biometrics for SIM cards | Biometric Update

पहले चौकोर होते थे SIM Card

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि मोबाइल फोन के लिए जब सिम कार्ड डिजाइन किए गए थे, तो उसका आकार चौकोर हुआ करता था। हालांकि, समय बदलने के साथ जिस तरह मोबाइल फोन स्मार्ट होते जा रहे हैं, वैसे ही सिम कार्ड को भी बदल दिया गया है। मोबाइल में सबसे जरूरी चीज सिम कार्ड ही होता है। इसी की वजह से मोबाइल फोन में नेटवर्क आते हैं और हम कॉल, मैसेज या इंटरनेट चला पाते हैं।

SIM Card : अगर आप अभी तक नहीं जान पाए हैं कि सिम कार्ड एक साइड से कटे क्यों होते हैं तो आइए आपको बताते हैं इसका पूरा कारण। दरअसल, सिम कार्ड जब चौकोर बनाए जाते थे, तब इससे लोगों को यह समझने में समस्या होती थी कि सिम का सीधा या उल्टा हिस्सा कौन सा है। कई बार इसकी वजह से लोग सिम को मोबाइल में उल्टा डाल लेते थे। इसे बाद में निकालने में भी परेशानी होती थी। यहां तक कि कई बार सिम का चिप भी खराब हो जाता था।

अब होने लगी आसानी

SIM Card : इसको देखते हुए बाद में टेलीकॉम कंपनियों ने सिम के डिजाइन को चेंज कर दिया और सिम कार्ड को एक कोने से काट दिया। कट होने की वजह से लोगों को सिम कार्ड लगाने और निकालने में आसानी होने लगी। दरअसल, कट होने की वजह से इसमें एक खांचे का निर्माण हो गया।

यह भी पढ़ें : 67वें फिल्म फेयर अवार्ड में रणवीर सिंह और कृति सैनन ने जीता बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का खिताब, देखें पूरी लिस्ट

 686 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

AAP नेताओं के खिलाफ लीगल ऐक्शन लेंगे LG, घोटाले का लगाया था आरोप, चोर भी कहा

Wed Aug 31 , 2022
Spread the loveदिल्ली के एलजी वीके सेक्सेना आम आदमी पार्टी (आप) के कई नेताओं के खिलाफ लीगल ऐक्शन लेने जा रहे हैं, जिन्होंने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। एलजी दफ्तर की ओर से इसकी जानकारी दी गई है। दिल्ली के एलजी वीके सेक्सेना आम आदमी पार्टी (आप) के […]

You May Like