मशहूर सिंगर जुबिन नौटियल की क्यों उठी गिरफ्तारी की मांग, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #ArrestJubinNautiyal

Spread the love

‘राता लंबियां’, ‘दिल गलती कर बैठा है’, ‘तुम ही आना’, ‘लुट गए’, ‘बेवफा तेरा मासूम चेहरा’ जैसे सुपरहिट गाने दे चुके जुबिन नौटियाल अब मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। ट्विटर पर बीती शाम से #ArrestJubinNautiyal ट्रेंड करता दिख रहा है।

Lut Gaye' by India's Jubin Nautiyal Continues Video Stream Dominance  Outside U.S. – Billboard

लाखों लोग इस हैशटैग के साथ सिंगर को अरेस्ट करने की मांग कर रहे हैं। आपको बता दें कि जुबिन नौटियाल ट्विटर पर अपने अगले कॉन्सर्ट की वजह से ट्रोल आर्मी के निशाने पर आ गए हैं। आइए आपको बताते हैं कि आखिर क्यों #ArrestJubinNautiyal ट्रेंड कर रहा है। इसके पीछे की वजह जुबिन नौटियाल का जय सिंह नाम के शख्स का म्यूजिक कॉन्सर्ट करना है, जो मोस्ट वांटेड बताया जा रहा है।

singer jubin nautiyal

गौरतलब है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर जुबिन नौटियाल के अपकमिंग म्यूजिक कॉन्सर्ट का एक पोस्टर समाने आया है। इस पोस्टर में शो का जो ऑर्गनाइजर है, उसका नाम जय सिंह लिखा हुआ है। इस शख्स को लेकर सारा बवाल शुरू हुआ है।

कई सोशल मीडिया यूजर्स की ओर से ये दावा किया जा रहा है कि जय सिंह नाम का ये व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि भारत की मोस्ट वांटेड क्रिमिनल है। इन यूजर्स के ट्वीट्स में ये जानकारी आप आसानी से देख सकते हैं।

कई यूजर्स ने ये दावा भी किया है। जय सिंह का असली नाम रेहान सिद्दिकी है। बताया जा रहा है कि जय सिंह नाम का ये शख्स ड्रग्स तस्करी से लेकर आतंकवादी संगठन आईएसआई से जुड़ा हुआ है। इस तरह के आरोप कई यूजर्स के तहत जय सिंह पर लगाए जा रहे हैं।

जिसकी वजह से पुलिस इस क्रिमिनल को 30 साल से तलाश रही है। ऐसे में इस व्यक्ति के म्यूजिक कॉन्सर्ट को करने की वजह से जुबिन नौटियाल का नाम ट्विटर पर #ArrestJubinNautiyal भी ट्रेंड कर रहा है।

यह भी पढ़ें : त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री Biplab Kumar Deb जायेंगे राज्यसभा, भाजपा ने माणिक साहा की सीट से बनाया उम्मीदवार

 455 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अमेरिका में फिर सामने आया नस्लीय भेद-भाव का मामला, प्रमिला जयपाल को भारत लौटने की हिदायत

Sat Sep 10 , 2022
Spread the loveअमेरिका में भारतीय मूल की सांसद प्रमिला जयपाल को नस्लीय भेदभाव का सामना करना पड़ा है। प्रमिला जयपाल ने बताया कि एक पुरुष ने उन्हें फोन पर आपत्तिजनक और नफरत भरे मैसेज भेजे हैं, और उन्हें भारत लौटने की हिदायत दी है। उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया पर […]

You May Like