Mumbai News: प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या, कुंए में फेंका शव

Spread the love

Mumbai News: मुंबई के ठाणे जिले के कल्याण से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी और लाश को पत्थर से बांधकर कुंए में फेंक दिया। इस हत्याकांड की जांच कर रही मानपाड़ा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गहन जांच कर हत्या की गुत्थी को सुलझा दिया है।

बता दे कि मृतक का नाम चंद्रकप्रकाश सुरेशचंद्र लोवंशी (32) है, जो डोंबिवली पूर्व के डावड़ी का रहने वाला था। वहीं हत्या के आरोप में पुलिस ने पत्नी रीता लोवंशी और उसके प्रेमी सुमित विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, 25 जनवरी को कल्याण के आडिवली स्थित नेताजीनगर परिसर के एक कुंए से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। किसी ने धारदार हथियार से गला काटने के बाद रस्सी व वायर के जरिए कमर से पत्थर बांधकर लाश पानी में फेक दी थी। इस गुत्थी को सुलझाना पुलिस के लिए चुनौती से कम नहीं था।

मानपाड़ा थाने के इंचार्ज अशोक होनमाने और उनकी टीम शव की शिनाख्त करने के लिए जांच पड़ताल करने में जुटी थी। इस दौरान पुलिस स्टेशन में दर्ज मिसिंग कंप्लेंट का डेटा खंगालने पर पता चला कि मृतक का नाम चंद्रकप्रकाश लोवंशी है, जिसके गुमशुदगी की रिपोर्ट उसकी पत्नी रीता ने 20 जनवरी को दर्ज करवाई थी।

मामले की तह तक जाकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने बारीकी से जांच की। मृतक की पत्नी रीता से पूछताछ करने पर उसके बयानों से पुलिस को शक की बू आने लगी। जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो रीता ने आडिवली के रहने वाले सुमित विश्वकर्मा का जिक्र किया। इसके बाद जब दोनों से एक साथ पूछताछ की गई तो सारी सच्चाई सामने आ गई।

पुलिस के अनुसार, रीता और सुमित बचपन से ही एक-दूसरे से प्यार करते हैं। प्रेम संबंध के चलते रीता ने सुमित के साथ मिलकर पति चंद्रकप्रकाश को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। धारदार हथियार से क़त्ल करने के बाद सबूत मिटाने के इरादे से लाश को पत्थर से बांधकर कुंए में फेंक दिया।

यह भी पढ़ें:- http://Auraiya News: राम मंदिर निर्माण में लगे 8 करोड़ हिंदुओं के सवा रुपए: प्रवीण तोगड़िया

 241 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Aaj Ka Rashifal: जानें आज का राशिफल, वृषभ समेत इन 2 राशियों का दिन खास

Wed Jan 31 , 2024
Spread the loveAaj Ka Rashifal: शास्त्रों के अनुसार, आज 31 जनवरी 2024, बुधवार का दिन कॉफी महत्वपूर्ण है। ग्रहों के अनुसार, सभी राशि के लोगों के लिए बुधवार का दिन कैसा रहेगा? आइए जानते हैं सभी 12 राशियों का आज का राशिफल… मेष  राशिफल मेष राशि के लिए आज का […]

You May Like