EXCLUSIVE: बाहुबली, केजीएफ 2 और आरआरआर जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी केडी?

Spread the love

2022 साउथ इंडस्ट्री के लिए शानदार साल रहा है। जिसमे कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री ने पिछले 10 महीने में जबरदस्त परफॉर्मेंस दिया है। केजीएफ 2 से लेकर चार्ली 777 और विक्रांत रोणा से लेकर हाल ही में कंतारा तक, एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर हिट दी है। 2022 में ही, कन्नड़ फिल्मों ने खुद को भारत में सबसे बड़े इंडस्ट्री के रूप में स्थापित किया है, क्योंकि उनके 5 फिल्मों का संयुक्त संग्रह 1851 करोड़ से अधिक है।

बैक टू बैक हिट प्रॉजेक्ट्स देने के बाद केवीएन प्रोडक्शंस ने बंगलौर में  उनके चौथे प्रोजेक्ट की भव्य तरीके से घोषणा की। कन्नड़ सिनेमा के एक्शन प्रिंस कहलाने वाले अभिनेता ध्रुव सर्जा (Dhruva Sarja) की नई फिल्म ‘केडी- द डेविल’ (KD- The Devil) का ऐलान हाल ही में किया गया। पहले इस फिल्म को केवीएन 4 कहा जा रहा था।

Baahubali 2 का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ेगी RRR और KGF Chapter 2, जानिए कब हो  रहीं रिलीज | RRR and KGF Chapter 2 will break the box office record of Baahubali  2,

जिसके बाद फिल्म का नाम ऐलान किया गया और बंगलुरू में एक बड़ा इवेंट रखा गया। फिल्म को पांच भाषाओं में रिलीज किया जाएगा और इसके टीजर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इस इवेंट में धुव्र सर्जा, फिल्म के निर्देशक प्रेम सहित अन्य टीम मीडिया से रूबरू हुई और सवालों के जवाब दिए। ऐसे में हिन्दुस्तान की ओर से अविनाश पाल के फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी सवाल पर ध्रुव और प्रेम ने जवाब दिया।

रिकॉर्ड बना पाएगी फिल्म
बाहुबली, केजीएफ, पुष्पा और आरआरआर जैसी फिल्मों के बाद ऐसे में क्या केडी का बॉक्स ऑफिस कोई रिकॉर्ड बना पाएगा? इस पर निर्देशक प्रेम ने कहा, ‘कोई भी फिल्म हो, अगर दर्शकों को पसंद आ गई तो फिल्म सुपरहिट हो जाती है।’ वहीं ध्रुव सर्जा ने इस पर कहा, ‘मैं बिलकुल झूठ नहीं कहूंगा कि ये करेगी या नहीं, लेकिन हम ये फिल्म ऑडियंस के लिए बना रहे हैं और उन्हें पसंद आए, ये जरूरी है। और उन्हें अच्छी लगी तो कलेक्शन भी हो जाएगा।’

कैसा है टीजर
केडी टाइटल टीज़र की खासियत यह है कि फिल्म में कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स ने आवाज दी है। निर्देशक प्रेम ने खुद कन्नड़ संस्करण को आवाज दी है, जबकि संजय दत्त, विजय सेतुपति और मोहनलाल ने क्रमशः हिंदी, तमिल और मलयालम संस्करणों को आवाज दी है। एक्शन पार्ट टाइटल टीज़र लॉन्च अपना खुद का बेंचमार्क सेट करता है क्योंकि यह कन्नड़ फिल्म उद्योग की पहली पैन इंडिया परियोजना को दिखाता है। केडी का टीजर पॉवरफुल विजुअल और म्यूजिक से भरपूर है।

क्या बोले निर्देशक
फिल्म रे बारे में निर्देशक प्रेम ने कहते हैं, “जहाँ अच्छाई है, वहाँ बुरा भी है। उदाहरण के लिए, जब राम थे, रावण भी मौजूद था। फिल्म में इसी तरह की लाइनें हैं। फिल्म न केवल एक खूनी खूनी कहानी है बल्कि इसकी एक रोमांटिक और मोरल लाइन भी है। यह फिल्म केजीएफ और पुष्पा से बिल्कुल अलग है।” हीरो ध्रुवा सरजा ने कहा, “संजय दत्त एक महान अभिनेता हैं। केडी टीज़र विजुअली स्ट्रॉन्ग  है लेकिन यह पारिवारिक दर्शकों के लिए  है। मैं इस फिल्म को लेकर कॉन्फिडेंट हूं कि दर्शक इस निश्चितरूप से पसंद करेंगे।” संजय दत्त कहते हैं कि “मैं इस फिल्म को लेकर बेहद उत्सहित हूं, फ़िल्म से जुड़ी टीम और केवीएन प्रोडक्शन के ढेर सारी शुभकामनाएं। मुझे लगता है मैं और भी साउथ इंडियन फिल्म में काम करनेवाला हूं, इसलिए प्रेम सर और केवीएन प्रोडक्शन के फिल्म से जुड़े सारे लोगों का शुक्रगुजार हूं।”

धमाकेदार है केडी का टीजर
रक्षिता (अभिनेत्री / निर्देशक प्रेम की पत्नी) ने कहा, “यह कार्यक्रम संजय दत्त सर के बिना अधूरा होता। अनिल थडानी का समर्थन अपार है। यह फिल्म ध्रुवा सरजा के लिए एक नई शुरुआत होगी।” टाइटल टीज़र विंटेज वर्ल्ड की एक झलक को पेश करता है जिसे केडी – द डेविल में दिखाया गया है। टीज़र में एक्शन प्रिंस ध्रुवा सरजा द्वारा निभाए गए कुख्यात ‘काली’ के पहले लुक को दिखाया गया है। टाइटल टीज़र में एड्रेनालाईन पंपिंग एक्शन के साथ एक वायलेंट सेटअप है। टीज़र को लॉन्च होते ही इसे सभी भाषाओं में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही हैं!

यह भी पढ़ें : India-Pak : ओवैसी का बड़ा बयान कहा मजहब नही सिखाता मैच में बैर रखना

 308 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दोस्त के साथ एयरपोर्ट घूमने गई सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ हैवानियत, 10 ने मिल किया गैंगरेप

Sat Oct 22 , 2022
Spread the loveयुवती ने बताया कि वह एक प्रतिष्ठित कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और फिलहाल घर पर रहकर काम कर रही है। गुरुवार देर शाम भाई के दोस्त के साथ एयरपोर्ट घूमने गई थी तभी उसके साथ ये घटना हुई। झारखंड में रेप और हत्या की खबरें आम होती […]

You May Like