BIHAR में RJD और JDU फिर से मिलकर बनाने जा रहे नई सरकार? तेजस्वी का नीतीश कुमार को खुला ऑफर

Spread the love

BIHAR का सियासी तापमान इस समय चढ़ा हुआ है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के साथ-साथ मुख्य विपक्षी पार्टी राजद, कांग्रेस, हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा ने अपने-अपने विधायकों की मीटिंग बुलाई है। माना जा रहा है कि यहां भाजपा और जदयू गठबंधन टूट सकती है, जिसके बाद नई सरकार का गठन होगा। BIHAR की मौजूदा राजनीतिक स्थिति में आगे क्या कुछ होगा, इसे समझने के लिए वहां सरकार बनाने के आंकड़े के साथ-साथ सभी पार्टियों के संख्याबल को जानना जरूरी है।

Nitish Kumar praises, Tejashwi Prasad Yadav attacks PM Narendra Modi on 4th  anniversary

BIHAR में राजनीतिक हलचल तेज है और जेडीयू-बीजेपी के बीच गठबंधन पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। इसी बीच आरजेडी ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुला ऑफर दिया है। आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि मंगलवार को दोनों दलों द्वारा विधायकों की बैठक बुलाना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि स्थिति साधारण नहीं है।

Congress is pressing the neck of the RJD on seat sharing-Tiwari | सीट  शेयरिंग पर कांग्रेस दबा रही है राष्ट्रीय जनता दल की गर्दन - राजेडी उपाध्यक्ष  तिवारी | Patrika News

RJD के पास नीतीश को गले लगाने के अलावा नहीं है कोई विकल्प –

शिवानन्द तिवारी ने मीडिया को बताया, “अगर नीतीश एनडीए को छोड़ना चुनते हैं, तो हमारे पास उन्हें गले लगाने के अलावा और क्या विकल्प है? राजद भाजपा से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। अगर मुख्यमंत्री इस लड़ाई में शामिल होने का फैसला करते हैं, तो हमें उन्हें साथ लेना होगा। व्यक्तिगत रूप से, मुझे चल रही घटनाओं के बारे में पता नहीं है। लेकिन हम इस तथ्य को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं कि दोनों दलों ने, जिनके पास बहुमत हासिल करने के लिए पर्याप्त संख्या है, उन्होंने बैठकें बुलाई हैं।” नीतीश कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से फोन पर बात भी की है।

When Nitish Kumar, Opposition's Tejashwi Yadav Worked Together, Again

BIHAR में 2020 के विधानसभा चुनाव में एनडीए ने 125 सीटें जीतीं थीं, जिसमें से भाजपा ने अकेले 74 सीटें जबकि नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड ने 43, विकासशील इंसान पार्टी ने 4 और हिंदुस्तान आवाम पार्टी (सेक्युलर) ने 4 सीटें जीतीं थीं।

BIHAR VIDHAN SABHA

वहीं आरजेडी और उसके सहयोगियों (महागठबंधन) ने 110 सीटों पर जीत हासिल की थी। राजद 75 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर आई थी। जबकि कांग्रेस ने केवल 19 सीटों पर जीत हासिल की थी। वाम दलों ने जिन 29 सीटों पर चुनाव लड़ा था, उनमें से उन्होंने 16 पर जीत हासिल की थी, जिनमें से सीपीआई (एमएल) ने 12 सीटें जीतीं थीं। असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम ने राज्य के सीमांचल क्षेत्र में पांच सीटों पर जीत हासिल की थी। उसके चार विधायक राजद में शामिल हो गए हैं।

Bihar Election Results 2020 highlights: Nitish Kumar, BJP retain Bihar, RJD  single-largest party | Mint

वहीं कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने कहा है कि हम लोग चाहते हैं कि नीतीश जी वहां से आये और नेतृत्व करें क्योंकि वह सर्वमान्य नेता हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी से लड़ने के लिए सभी सेक्युलर ताकतें एक साथ आये। नीतीश जी हमारे साथ आये क्योंकि उनकी विचारधारा बीजेपी से अलग है और वह बीजेपी के साथ असहज महसूस कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Maldives में बस रहा दुनिया का पहला तैरता शहर, लग्जरी सुविधाओं से होगा लैस

 548 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

NASA के वैज्ञानिकों ने खोजी नई धरती, पृथ्वी से चार गुना है भारी, यहां 11 दिन में पूरा हो जाता है एक साल

Mon Aug 8 , 2022
Spread the loveNASA : वैज्ञानिक अक्सर अंतरिक्ष में पृथ्वी जैसे ग्रहों की खोज करते रहते हैं। हाल ही में अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने एक ऐसा ग्रह खोजा है, जिसका द्रव्यमान धरती से 4 गुना ज्यादा है। यह हमारी आकाशगंगा के बाहरी इलाके में मौजूद है। वैज्ञानिकों ने इसका नाम […]

You May Like