Caste Census : क्या जातीय जनगणना करायेगी केन्द्र सरकार, BJP नेता भी कर रहे हैं मांग

Spread the love

Caste Census : जातिगत जनगणना को लेकर एक बार फिर से सियासी सरगर्मी तेज हो गयी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने जातीय जनगणना के मुद्दे पर चर्चा के लिए 1 जून को पटना में सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिसमें जदूय के सहयोगी दल भारतीय जनता पार्टी ने भी शामिल होने पर अपनी सहमित दे दी है। इधर, बीजू जनता दल के राज्यसभा सांसद अमर पटनायक का कहना है कि उनकी पार्टी ओडिशा में जातीय जनगणना कराने के पक्ष में है। साथ ही उन्होंने कहा कि बीजद इस बात को वरीयता देगी कि केंद्र सरकार राष्ट्रीय स्तर पर जातीय जनगणना कराए।

Caste Census

अमर पटनायक ने कहा, चूंकि सुप्रीम कोर्ट के दिसंबर 2020 के आदेश के मुताबिक पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण सुनिश्चित करने के लिए कास्ट सेंसस डेटा एक अनिवार्य शर्त है, इसलिए केंद्र सरकार इसको कराने के लिए बेहतर स्थिति में होगी। बीजद नेता ने कहा, ‘जातीय जनगणना के बिना आरक्षण संभव नहीं है। ओडिशा सरकार ने पहले जाति जनगणना के लिए केंद्र से संपर्क किया था। हम एक बार फिर अपनी मांग दोहराते हैं।’ आपको बता दें कि राष्ट्रवादी कांग्रेस प्रमुख शरद पवार ने जाति आधारित राष्ट्रीय जनगणना की मांग की ​है।

 

राज्य सरकारें भी Caste Census कराने की कर रही हैं मांग –

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तरह ही बीजू जनता दल के सांसद अमर पटनायक ने कहा कि ओडिशा राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग (OSCBC) ने पिछले साल मई में जातीय सर्वेक्षण करने का फैसला किया था। हालांकि, कोविड के कारण इसे स्थगित करना पड़ा। यदि केंद्र नहीं करता है तो, इसके लिए ओडिशा सरकार नई तारीखों का ऐलान फिर से करेगी। सुप्रीम कोर्ट ने दिसंबर 2020 के अपने आदेश में स्थानीय निकाय चुनावों में ओबीसी रिजर्वेशन लागू करने के लिए कुछ शर्तें रखी थीं। जिसमें तीन परीक्षणों पर जोर दिया था। इसके अलावा पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन, पिछड़ेपन की प्रकृति की कठोर अनुभवजन्य जांच, और आरक्षण का अनुपात समग्र कोटा के अधीन 50% से अधिक नहीं होना, शीर्ष अदालत की पूर्व निर्धारित शर्तों में शामिल था।

Caste Census

यह भी पढ़ें : भारत बंद : बामसेफ सहित अन्य संगठनों की भारत बंद के जरिए क्या है मांग

Caste Census : सूत्रों की मानें तो हाल के घटनाक्रम को देखते हुए ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार राज्य में जातीय सर्वेक्षण कराने की योजना बना रही है, जो कोरोना महामारी के चलते पिछले साल नहीं किया जा सका।

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा तीन परीक्षणों का अनुपालन करने के बाद, सुप्रीम कोर्ट ने 18 मई को राज्य में होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों में ओबीसी कोटा लागू करने की मंजूरी दे दी थी। ओडिशा सरकार को लगता है पिछड़ा वर्ग आयोग के जातीय सर्वेक्षण से राज्य का ‘ट्रिपल टेस्ट्स’ स्टेटस सुनिश्चित हो जाएगा। इससे राज्य स्थानीय निकाय चुनावों में पिछड़े वर्गों को आरक्षण देने की स्थिति में आ जाएगा।

 349 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ANEK Review : फिल्म ANEK विश्व सिनेमा का नया अनुभव

Fri May 27 , 2022
Spread the loveANEK Review : जब हम एम सी मैरीकॉम, मीराबाई चानू और लवलीना बोरगोहेन का नाम सुनते हैं तो हमारे जेहन में उन भारतीय खिलाड़ियों का चेहरा उभर आता है। जिन्होंने देश के लिए खेलकर भारत का सिर दुनिया में ऊंचा किया है। ANEK Review : सिर्फ 24 किमी […]

You May Like