क्या विराट कोहली तोड़ पायेंगे सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड, रिंकी पोंटिंग ने दिया जवाब

Spread the love

 ऑस्ट्रेलिया को दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली को लेकर एक बड़ा दावा किया है। एशिया कप से पहले अपने फॉर्म से जूझ रहे कोहली ने जिस तरह से पूरे एशिया कप में बल्लेबाजी की है उसको देखते हुए उनसे सबकी उम्मीदें बढ़ गई हैं। फैंस के अलावा ऑस्ट्रेलिया के इस लीजेंड को भी उम्मीद है कि कोहली सचिन के 100 इंटरनेशनल शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकते हैं। फिलहाल कोहली 71 इंटरनेशनल शतक के साथ इस मामले में सचिन के बाद पोंटिंग के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

Will Virat Kohli break the record of 100 of centuries from Sachin Tendulkar Virender Sehwag replied - क्या विराट कोहली तोड़ेंगे सचिन तेंदुलकर के शतकों के शतक का रिकॉर्ड? वीरेंद्र सहवाग ...

उन्होंने 3 साल के लंबे अंतराल के बाद एशिया कप के सुपर 4 के आखिरी मुकाबले में अपनी 71वीं सेंचुरी पूरी की थी। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 61 गेंदों पर 122 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। उनके फॉर्म को देखते हुए रिकी पोंटिंग ने आइसीसी रिव्यू के लेटेस्ट एपिसोड में अपनी प्रतिक्रिया दी है।

रिकी पोंटिंग ने की भविष्यवाणी

दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान पोंटिंग ने कहा, ‘‘देखिए मैं विराट के साथ कभी भी ऐसा नहीं कह सकता कि वह ऐसा ‘कभी नहीं’ कर पाएगा क्योंकि आप जानते हैं कि एक बार वह थोड़ी लय में आ जाए तो वह रन के लिए कितना भूखा है और वह सफलता के लिये कितना प्रतिबद्ध है। मैं कभी भी उसके लिये निश्चित रूप से ‘नहीं’ कभी नहीं कहूंगा। जब पोंटिंग से पूछा गया कि क्या कोहली सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं तो उन्होंने कहा ‘अगर आपने मुझसे तीन साल पहले पूछा होता, तो मैंने हां कहा होता। लेकिन तथ्य यह है कि यह उतना ही धीमा हो गया है जितना कि … हाँ, मुझे अभी भी लगता है कि यह उसके लिए संभव है, इसमें कोई संदेह नहीं है।’

’’ अपने शतक के साथ ही कोहली ने पोंटिंग के 71 शतकों की बराबरी की। सबसे ज्यादा शतकों के मामले में अब विराट कोहली सिर्फ सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं। सचिन ने अपने करियर में 100 शतक ठोके थे। सचिन ने टेस्ट 51 शतक टेस्ट और 49 शतक वनडे क्रिकेट में मारे हैं। वहीं विराट ने अभी तक 71 सेंचुरीज मार ली हैं। विराट ने वनडे में कुल 43, टेस्ट में 27 और टी20 क्रिकेट में एक शतक ठोका है। वहीं पोंटिंग ने भी अपने करियर में 71 शतक ठोके हैं।

 यह भी पढ़ें : अमेठी: अपने दो मासूम बच्चों की जान लेकर खुद पंखे से लटक गयी माँ

 959 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Doctor G का ट्रेलर हुआ रिलीज, स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में नजर आयेंगे आयुष्मान

Tue Sep 20 , 2022
Spread the loveआयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म डॉक्टर-जी (Doctor G) का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है। आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह स्टारर डॉक्टर जी के इंतजार ने उस दिन से काफी चर्चा पैदा कर दी है जब से फर्स्ट लुक की घोषणा की […]

You May Like