हैट्रिक के साथ ही Lionel Messi के 100 इंटरनेशनल गोल हुए पूरे, ऐसा करने वाले अर्जेंटीना के पहले खिलाड़ी बन गए

Spread the love

दुनिया के महान फुटबॉलर्स में से एक लियोनल मेसी ने मंगलवार को अर्जेंटीना और कुराकाओं के बीच खेले गए फ्रेंडली मुकाबले में एक बड़ा कीर्तिमान हासिल किया।

इस मुकाबले में लियोनल मेसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक दर्ज की और इतिहास रच दिया। उन्होंने इस मैच में अर्जेंटीना की तरफ से खेलते हुए 100 गोल पूरे कर लिए। वे ऐसा करने वाले पहले अर्जेंटीना के खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं इस कीर्तिमान को अब तक फुटबॉल के इतिहास में सिर्फ 2 ही लोगों ने हासिल किया है। जिसमें उनके प्रतिद्ंदी क्रिस्टियानो रोनाल्डो और पूर्व सेंटर फॉरवर्ड अली डेई हैं।

लियोनल मेसी ने ऐसे हासिल की उपलब्धि

अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी ने मंगलवार को अर्जेंटीना के लिए 174वां मैच खेला। इस मैच में वे शुरुआत से ही लय में नजर आए। उन्होंने 21वें मिनट में गेंद को खिलाड़ियों से भेद कर गोल पोस्ट के सामने तक लाया। वहीं जैसे ही उन्हें सामने दो डिफेंडर्स दिखे तो उन्होंने साइड से किक मारकर दनादन गोल दाग दिया। इसी के साथ उनका अर्जेंटीना की तरफ से 100वां गोल पूरा हो गया।

मेसी के लगभग आधे (46) गोल अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में आए हैं। पूर्व बार्सिलोना फारवर्ड ने विश्व कप क्वालीफायर में 28 गोल किए हैं, जिसमें अक्टूबर 2017 में इक्वाडोर में 3-1 की जीत में हैट्रिक भी शामिल है, जिसने अर्जेंटीना को 2018 विश्व कप में प्रवेश दिलाया था।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो टॉप पर

वहीं अंतर्राष्टीय फुटबॉल में अपने देश के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वालों की लिस्ट में पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो टॉप पर मौजूद हैं। उनके कुल 120 गोल हो गए हैं। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ईरान के पूर्व खिलाड़ी अली डोई हैं जिनके कुल 109 गोल हैं। वहीं इसमें तीसरे नंबर पर लियोनल मेसी आ गए हैं जिनके कल की हैट्रिक मिलाकर कुल 102 गोल हो गए हैं।

यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh Bye Election : रामपुर की स्वार और मिर्जापुर की छानबे सीट पर 10 मई को होगा उपचुनाव, 13 को आएंगे नतीजे

 209 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

1 अप्रैल से महंगा हो जाएगा UPI ट्रांजेक्‍शन! जानिए आम आदमी पर क्या होगा इसका असर

Wed Mar 29 , 2023
Spread the loveअगर आप भी अक्‍सर गूगल पे (Google Pay) या पेटीएम (Paytm) से भुगतान करते हैं तो इस खबर को पढ़कर आपको झटका लग सकता है। जी हां, 1 अप्रैल 2023 से यूपीआई से लेन-देन (UPI Transaction) महंगा होने वाला है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की तरफ […]

You May Like