Health : World Cancer Day क्या होता है ? जानें इस दिन क्या हुआ था ?

Spread the love

Lucknow Desk : कैंसर ऐसी बीमारी है। जिसे सुन के सभी लोग डर जाते है। यहाँ तक की लोग नाम लेने में भी डरते है। लेकिन आज हर साल की तरह 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे मनाया जाता है। इस दिन दुनियाभर के देशों को साथ मिलकर कैंसर से लड़ने और इसकी रोकथाम करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इस दिन को मनाने के पीछे एक बेहद खास उद्देश्य है और उतनी ही खास इस साल की थीम भी है। आइए जानते हैं क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड कैंसर डे और क्या है इस साल की थीम।

World Cancer Day - KDAH Blog - Health & Fitness Tips for Healthy Life

कैंसर और इसके प्रकार

कैंसर विश्वभर में मृत्यु का दूसरा प्रमुख कारण है। शरीर के किसी हिस्से में असामान्य कोशिकाओं की वृद्धि और इसका अनियंत्रित रूप से विभाजन कैंसर का कारक हो सकती है। आनुवांशिकता, पर्यावरणीय, लाइफस्टाइल में गड़बड़ी, रसायनों के अधिक संपर्क के कारण कैंसर होने का जोखिम बढ़ जाता है। महिलाओं में सर्वाइकल और ब्रेस्ट कैंसर जबकि पुरुषों में फेफड़े-प्रोस्टेट और कोलन कैंसर का खतरा सबसे अधिक देखा जाता रहा है।

Is Blood Cancer Curable - Types, Diagnosis & Cure | Max Hospital

क्या है इस साल की थीम?
हर साल वर्ल्ड कैंसर डे की एक थीम चुनी जाती है। इस साल की थीम है- “ क्लोज द केयर गैप: एवरीवन डिजर्व्स एक्सेस टू कैंसर केयर”। इस थीम की मदद से कैंसर के सभी मरीजों को आसानी से इलाज करवाने का मौका मिल सके, इस बात पर जोर दिया गया है। पिछड़े देशों और आर्थरिक रुप से कमजोर मरीज, अक्सर कैंसर का इलाज बेहतर तरीके से नहीं करवा पाते हैं। इसलिए इस गैप को दूर करने के लिए इस थीम को चुना गया है। इसकी सब-थीम है, “टूगेदर वी चैलेंज दोज इन पावर”। इस सब-थीम की मदद से लीडर्स को कैंसर को खत्म करने के लिए संसाधनों की पूर्ति करवाने की जवाबदेही पर जोर दिया गया है।

ये भी पढ़े :  http://PM Modi : पीएम मोदी के भव्य स्वागत के लिए जलाए गए एक लाख दिये

 134 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Shambhu Teaser Release: अक्षय कुमार ने गाया ऐसा गाना, फैंस हुए हैरान

Sun Feb 4 , 2024
Spread the loveShambhu Teaser Release: बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार इन दिनों चर्चाओं में बने हुए है। दरअसल, अक्षय कुमार ने अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों के दिलों में एक जगह बनाई है। इसी बीच अब अक्षय कुमार एक्शन, रोमांस, कॉमेडी और सोशल ड्रामा के बाद […]

You May Like