WPL Auction 2023 : सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं स्मृति मंधाना, 8वें सेट की बोली शुरू, इन खिलाड़ियों पर नजरें

Spread the love

भारत में पहली बार आयोजित होने वाली महिला आईपीएल (WPL 2023 Auction) का ऑक्शन जारी है। बीसीसीआई ने ऑक्शन के लिए 448 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है, जिसमें 270 भारतीय शामिल हैं. इस ऑक्शन में भारत की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) पर करोड़ों की बरसात हुई है।

Women Premier League - Smriti Mandhana bought by RCB for whopping Rs 3.40 crore, MI gets Harmanpreet Kaur for nearly half - Telegraph India

स्मृति मंधाना को आरसीबी ने करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया है। मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में चल रहे ऑक्शन में टॉप ऑर्डर बैटर स्मृति मंधाना सबसे महंगी बिकी हैं। उन्हें बेंगलुरु ने 3.4 करोड़ रुपए में खरीदा है।

अब तक सिर्फ तीन खिलाड़ियों पर 3 करोड़ से ज्यादा की बोली लगी है। जबकि चार देशों की कप्तान अनसोल्ड रही हैं। इनमें साउथ अफ्रीका की सुने लुस, इंग्लैंड की हीथर नाइट, श्रीलंका की चमारी अटापट्टू और वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज शामिल रहीं।

Jono Searle/Getty Images

साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर मारिजाने कैप को दिल्ली कैपिटल्स ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा। भारत की तेज गेंदबाज शिखा पांडे को दिल्ली ने 60 लाख में और स्नेह राणा को गुजरात की टीम ने 75 लाख रुपये में खरीदा। वहीं भारत की राधा यादव को 40 लाख में दिल्ली की टीम ने खरीदा।

5वें सेट में रिचा घोष मुंबई, तो यस्तिका बेंगलुरू के साथ जुड़ीं

ऋचा घोष

5वें सेट में 8 खिलाड़ियों पर बोली लगी। इसमें से 5 अनसोल्ड रहीं। विकेटकीपर्स के इस सेट में रिचा घोष को RCB ने 1.9 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा। जबकि यस्तिका भाटिया पर मुंबई ने सबसे ज्यादा 1.5 करोड़ रुपए की बोली लगाई। वहीं, एलीसा हिली 70 लाख रुपए में यूपी की टीम से जुड़ीं। इस सेट की अनसोल्ड खिलाड़ियों में बेर्नाडीना बेजूडेनहॉट, तानिया भाटिया, एमी जोन्स, अनुष्का संजीवनी और सुष्मा वर्मा के नाम हैं।

WPL Auction के पहले सेट में लगी इन खिलाड़ियों की बोली 

स्मृति मंधाना – 3.4 करोड़ (RCB)
एश्ले गार्डनर – 3.2 करोड़ (GG)
हरमनप्रीत कौर – 1.8 करोड़ (MI)
सोफी एस्क्लेस्टन – 1.8 करोड़ (UPW)
एलिस पेरी – 1.7 करोड़ (RCB)
सोफी डिवाइन – 50 लाख (RCB)

WPL Auction के दूसरे सेट का हाल रहा ऐसा 

नेट स्किवर – 3.2 करोड़ (MI)
दीप्ति शर्मा – 2.6 करोड़ (UPW)
बेथ मूनी – 2 करोड़ (GG)
रेणुका सिंह – 1.50 करोड़ (RCB)
तालिया मैक्ग्रेथ – 1.4 करोड़ (MI)
शबनम इस्माइल – 1 करोड़ (UPW)
एमिलिया केर – 1 करोड़ (MI)

स्विंग की क्वीन कही जाने वाली रेणुका सिंह को आरसीबी ने अपने खेमें में शामिल किया. फ्रेंचाइजी ने 1.5 करोड़ किए राइट आर्म पेसर के लिए। दीप्ति शर्मा के लिए दिल्ली, मुंबई और गुजरात तीनों फ्रेंचाइजी ने लगाई थी बोली लेकिन 2.60 करोड़ रुपये में यूपी वॉरियर्ज ने अपने साथ जोड़ा।

WPL Auction के तीसरे सेट में इन खिलाड़ियों पर लगी बोली 

जेमिमा रोड्रिगज – 2.20 करोड़ (DC)
शेफाली वर्मा – 2 करोड़ (DC)
सोफिया डंकले – 60 लाख (GG)
मेग लेनिंग – 50 लाख (DC)
सूज़ी बेट्स – अनसोल्ड
टेजमिन ब्रिट्स – अनसोल्ड
लॉरा – अनसोल्ड
टैमी बीयूमॉन्ट – अनसोल्ड

यह भी पढ़ें : Bijnor : प्रधानाचार्य की बोतल से पानी पीने पर दलित छात्र की पिटाई, गाली देकर स्कूल से भगाया, प्रिंसपल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

 268 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

LTTE चीफ प्रभाकरन अभी जिंदा है? वर्ल्ड तमिल फेडरेशन के अध्यक्ष ने दी चौंकाने वाली जानकारी

Mon Feb 13 , 2023
Spread the loveलिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (LTTE) या तमिल टाइगर्स का प्रमुख वेलुपिल्लई प्रभाकरन जिंदा है। इस खबर को सुन के शायद आपको भी सदमा लगा होगा। यह दावा तमिलनाडु कांग्रेस के नेता और वर्ल्ड कन्फेडरेशन ऑफ तमिल के अध्यक्ष पाझा नदुमारन ने किया है। नेदुमारन ने प्रभाकर के […]

You May Like