Wrestlers Protest: पहलवानों ने जंतर मंतर पर मनाया ब्लैक डे, नार्को टेस्ट की मांग

Spread the love

Wrestlers Protest: दिल्ली के जंतर-मंतर पर देश की महिला पहलवानों को धरना देते हुए 19 दिन हो चुके हैं। आज पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ गुरुवार को ब्लैक डे मनाया। देश के शीर्ष पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, सत्यव्रत कादियान, जितेंद्र किन्हा के साथ अन्य पहलवानों ने गुरुवार को जंतर मंतर पर WFI के मुखिया बृजभूषण शरण के सिंह के खिलाफ बांहों और सिर पर काली पट्टी बांधी। इस मौके पर पहलवानों के समर्थक भी अपनी बाहों पर काली पट्टी बांधे हुए थे। विनेश फोगाट और साक्षी मलिक का कहना है कि यदि बृजभूषण को लगता है कि वह निर्दोष हैं तो वह अपना नार्को टेस्ट कराएं। हम भी इस नार्को टेस्ट कराने को तैयार है।

Wrestlers Protest News LIVE: Minor wrestler records statement before magistrate - The Times of India

दरअसल, पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण पर महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप लगाया है और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। विनेश का कहना है कि बृजभूषण शरण सिंह को पहले गिरफ्तार करना चाहिए, उसके बाद उनसे पूछताछ करनी चाहिए। बकौल विनेश, ‘यदि बृजभूषण शरण सिंह को लगता है कि वह निर्दोष हैं तो, अपना नार्को टेस्ट कराएं। इससे सच और झूठ का पता चल जाएगा। उन्हें लगता है कि हम झूठ बोल रहे हैं तो हम भी नार्को टेस्ट कराने को तैयार हैं। इससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।’

19 दिन से पहलवान दे रहे धरना

बता दे कि पहलवान पिछले 19 दिन से जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को WFI अध्यक्ष के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की थी। प्रदर्शनकारी पहलवानों को लगता है कि जांच की गति धीमी है, इसलिए उन्होंने ब्लैक डे मनाने का फैसला लिया। विनेश, साक्षी और बजरंग बृजभूषण शरण की सिंह की लगातार गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। बृजभूषण शरण सिंह पर एक नाबालिग सहित 7 महिला पहलवानों ने कथित यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। पहलवानों का कहना है कि जब तक WFI अध्यक्ष को जेल में नहीं डाला जाता तबतक, वह जंतर मंतर पर बैठे रहेंगे।

मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज किया नाबालिग का बयान

इस बीच गुरुवार को पुलिस ने बताया कि WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली एक नाबालिग का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘नाबालिग महिला पहलवान का बयान दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज किया गया है। शेष छह महिला पहलवानों के बयान भी जल्दी ही मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज किए जाएंगे।’ भारतीय पहलवानों ने तीन महीने पहले भी जंतर मंतर पर बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया था।

यह भी पढ़ें : http://Youtuber Manish Kashyap को लगा बड़ा झटका, 11 महीने तक जेल में रहेंगे बंद

 290 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Imran khan Arrest: पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, कहा- इमरान खान की गिरफ्तारी अवैध

Thu May 11 , 2023
Spread the loveImran khan Arrest: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ  के चीफ इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल की अध्यक्षता में हुई सुनवाई में कोर्ट ने इमरान की गिरफ्तारी पर नाराजगी जताई। इसके साथ ही उनकी गिरफ्तारी […]

You May Like