पहलवनों को हेट स्पीच मामले में Delhi Police से मिली क्लीन चिट, कोर्ट में दिल्ली ने स्टेटस रिपोर्ट की दाखिल

Spread the love

नई दिल्ली: पहलवनों को हेट स्पीच मामले में Delhi Police से क्लीन चिट मिली। Delhi Police ने शुक्रवार को कहा कि पहलवानों के खिलाफ हेट स्पीच का कोई मामला नहीं बनता है, जैसा कि उनके पास दायर एक शिकायत में कहा गया है। पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की है और कोर्ट ने रिपोर्ट को रिकॉर्ड में ले लिया है।

Wrestlers Protest : पहलवानों के विरोध को लेकर क्या बोला सुप्रीम कोर्ट

दिल्ली पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन के दौरान पहलवानों ने किसी अभद्र भाषा का प्रयोग किया था, ऐसे सबूत नहीं है। पुलिस ने शिकायतकर्ता बम बम महाराज द्वारा प्रस्तुत वीडियो क्लिप का हवाला देते हुए अपनी स्टेटस रिपोर्ट में कहा है, ‘प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ विवादित नारा कुछ सिख प्रदर्शनकारियों द्वारा लगाया गया था।’

पटियाला हाउस कोर्ट में दायर अपनी स्टेटस रिपोर्ट में दिल्ली पुलिस ने कहा है, ‘शिकायतकर्ता ने एक पेन ड्राइव भी मुहैया कराया है, जिसमें इस मामला और प्रोटेस्ट का वीडियो क्लिप है, जिसमें कुछ अज्ञात सिख प्रदर्शनकारियों को पीएम मोदी के खिलाफ विवादित नारे लगाते हुए देखा जा सकता है। शिकायत की ओर से उपलब्ध करायी गई सामग्री और वीडियो क्लिप के अवलोकन से पता चलता है कि पहलवानों द्वारा अभद्र भाषा के प्रयोग का कोई संज्ञेय अपराध नहीं बनता है। इस वीडियो क्लिप में बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और अन्य पहलवान ऐसा कोई नारा लगाते नहीं दिख रहे हैं। इसलिए, अदालत से यह अनुरोध किया जाता है कि कृप्या उनके खिलाफ दर्ज शिकायत को खारिज किया जाए। न्यायालय द्वारा पारित किसी भी निर्देश/आदेश का सभी पक्ष पालन करेंगे।’

पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की स्टेटस रिपोर्ट को रिकॉर्ड पर लेते हुए मामले में अगली सुनवाई की तारीख 7 जुलाई तय की है। इसके अलावा, दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट को बताया कि जहां तक ​​बम बम महाराज द्वारा दायर की गई दो अन्य शिकायतों (जिसमें उन्होंने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह को बिना ठोस सबूत के झूठा आरोपी बनाया गया था) की बात है, तो उन शिकायतों को कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन को भेज दिया गया था, जहां पहलवानों की शिकायत पर कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ दो प्राथमिकियां दर्ज की गई थीं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के विरोध के मामले में दिल्ली पुलिस ने बम बम महाराज नौहटिया की शिकायत पर ATR दायर की थी।

बता दे कि बम बम महाराज नौहटिया ने अपनी शिकायत में पहलवानों पर ‘अभद्र भाषा’ के प्रयोग का आरोप लगाया था। बम बम महाराज ने दिल्ली पुलिस की स्टेटस रिपोर्ट में कहा, ‘पुलिस ने अदालत में जो कहा है हम उससे असहमत और असंतुष्ट हैं। पहलवानों ने पीएम के खिलाफ अमर्यादित और असंवैधानिक शब्दों का इस्तेमाल किया था। सबसे बड़ा साक्ष्य मैं खुद हूं। इससे बड़ा और क्या हो सकता है।’ आपको बता दें कि गत दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ हुई बैठक के बाद पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन 15 जून तक के लिए स्थगित कर दिया था। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराठ ठाकुर ने बैठक के बारे में संबोधित करते हुए कहा था, ‘दिल्ली पुलिस 15 जून तक चार्जशीट फाइल कर देगी, 30 जून तक रेसलिंग फेडरेशन के चुनाव कर दिया जाएंगे। खिलाड़ियों के लिए जो इंटरनल कंप्लेंट कमेटी है उसका गठन किया जाएगा। महिला अधिकारी को उसका चेयरमैन बनाना है, वह किया जाएगा।’

यह भी पढ़ें : http://दिल्ली BJP को जल्द मिलेगा नया ऑफिस, जेपी नड्डा ने किया भूमि पूजन

 234 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Lucknow Vidhansabha के सामने आत्मदाह की कोशिश, परिवार ने की आत्मदाह की कोशिश

Fri Jun 9 , 2023
Spread the loveलखनऊः राजधानी लखनऊ में विधानसभा के सामने एक परिवार ने आत्मदाह करने की कोशिश की। बता दे कि पूरा परिवार उन्नाव से आया था। जानकारी के अनुसार परिवार ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की कोशिश करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। हालांकि, पुलिस ने […]

You May Like