UP Budget 2024: योगी सरकार ने पेश किया बजट 2024

Spread the love

UP Budget 2024: आज विधानसभा में यूपी की योगी आदित्याथ सरकार के दूसरे कार्यकाल का तीसरा आम बजट पेश किया जा रहा है। ये बजट सबसे बड़ा बजट है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए उत्तर प्रदेश का 7 लाख 36 हजार 437 करोड़ 71 लाख रुपए है। इसमें 24 हजार करोड़ रुपए की नई योजनाएं लाई गई हैं। सरकार की कोशिशों को यह बजट मजबूत आधार देगा। बजट में मिशन-2024 को देखते हुए कुछ विशेष योजनाओं को भी महत्व दिया जा सकता है।

रविवार को वित्तमंत्री ने बजट दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए अंतिम रूप दिया है। वहीं इस बजट में उम्मीद है कि महिलाओं को साधने की पूरी कोशिश की है। यूपी सरकार के बजट में आम चुनाव 2024 की झलक भी हो सकती है। बजट 2024 में मुख्यमंत्री कन्या सुमगला योजना, गर्भवती माताओं का टीकाकरण, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए टीकाकरण केंद्र के लिए बजट की व्‍यवस्‍था हो सकती है। चुनावी साल होने के चलते ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इस बजट में प्रदेश की जनता को तोहफे देने की कोशिश होगी।

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट का भाषण देते हुए कहा कि हमारी सरकार अब तक लगभग 6 करोड़ व्यक्तियों को गरीबी से बाहर निकालने में सफल रही है। आज प्रदेश में बेरोजगारी की दर केवल 2.4 प्रतिशत रह गई है।

प्रदेश सरकार द्वारा सेमी कन्डक्टर नीति को मंजूरी दी गई है। यह नीति प्रदेश में सेमी कन्डक्टर इकाईयों की स्थापना एवं विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी जिससे देश और विदेश से प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश प्राप्त होगा। ऐसी नीति लाने वाला उत्तर प्रदेश देश का चैथा राज्य बन गया है।

यह भी पढ़ें:- Shambhu Song Released: फैंस के दिलों पर राज करेंगे Akshay Kumar, रिलीज किया गाना ‘शंभू’

 141 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UP Budget 2024: यूपी के बजट में महाकुंभ को मिला 2500 करोड़ का महाबजट

Mon Feb 5 , 2024
Spread the loveUP Budget 2024: आज सोमवार 05 फरवरी 2024 को यूपी की योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का बजट पेश कर दिया है। इसी क्रम में वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना ने साल 2024-25 का बजट पेश किया है। बता दे कि योगी सरकार ने साल 2023-24 के बजट […]

You May Like