Love Jihad:धर्मांतरण और लव जिहाद के मामले पर योगी सरकार सख्त, जानिए अभी तक कितने मामले आए सामने

Spread the love

लखनऊ: कर्नाटक में धर्मांतरण कानून रद्द होने के बाद देश की सियासत गरमाई हैं। वहीं अब यूपी में भी योगी सरकार धर्मांतरण और लव जिहाद मामलों को लेकर सख्त हो गई है। इस मामले क लेकर यूपी के स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि अगर कोई स्वेच्छा से धर्म परिवर्तिन करे तो इसमें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन जबरदस्ती अगर धर्मांतरण कराने की कोशिश की गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Yogi Adityanath to be first MLA to become Uttar Pradesh CM in 15 years -  India Today

इसके बाद स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण का कानून 27 नवंबर 2020 से लागू है। धर्मांतरण को लेकर सरकार द्वारा जो एक्ट लाया गया था उसका सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो भी मामले पर लव जिहाद के दायरे में लाते हुए धर्मांतरण को जोर दे रहे हैं उनके खिलाफ विधि संबंधित कार्रवाई करने के लिए सरकार संकल्पित है। सामान्य धर्मांतरण के भी समय-समय पर केस सामने आते हैं उनके खिलाफ की कार्रवाई की जा रही है।

धर्मातरण के खिलाफ ज्यादा सख्त हो गई योगी सरकार

स्पेशल डीजी ने कहा, पिछले दिनों गाजियाबाद के एक बच्चे को ऑनलाइन गेमिंग के जरिए धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में भी गाजियाबाद की मस्जिद के एक मौलवी को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पूछताछ कर मुख्य अभियुक्त को दूसरे राज्य लाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। लोग स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन करे तो कोई दिक्कत नहीं है लेकिन जबरदस्ती कराया जाए तो कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल, यूपी सरकार द्वारा जारी आकंड़ों के अनुसार, धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। प्रदेश में 2021 से अप्रैल 2023 तक अवैध धर्मांतरण के 427 केस दर्ज किए गए हैं। धर्मांतरण कानून के तहत अब तक 833 से ज्यादा लोगों की अरेस्टिंग हो चुकी है। इसके साथ ही पूछताछ में 183 लोगों के जबरन धर्मांतरण की बात भी कबूली है। धर्मांतरण कानून की धाराओं में यूपी पुलिस लगातार एक्शन में हैं।

यह भी पढ़ें : http://Adipurush के रिलीज़ होते ही निशाने पर आए डायलॉग लिखने वाले मनोज मुंतशिर शुक्ला? जानिए हैरान करने वाली वजह

 248 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IMD ने बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट, दक्षिणी राजस्थान और उत्तरी गुजरात में भारी बारिश की संभावना

Sat Jun 17 , 2023
Spread the loveनई दिल्ली: अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय कमजोर हो चुका है। इस दौरान गुजरात और उसके पड़ोसी राज्य राजस्थान में झमाझम बारिश हुई। इसके साथ ही दक्षिणी राजस्थान और उत्तरी गुजरात में भारी बारिश की संभावना बनी है। मौसम विभाग के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्रा ने […]

You May Like