एटा से मिलेगी देश को बिजली, सीएम योगी ने बताया कब चालू होगी यूनिट

Spread the love

उत्तर प्रदेश सीएम योगी ने एटा दौरे के दौरान यहां के लोगों को 419 करोड़ 75 लाख की परियोजनाओं का उपहार दिया। सीएम योगी ने बताया कि  अगले वर्ष से यहां 1320 मेगावाट की विद्युत का उत्पादन होगा।

सीएम योगी ने रविवार को एटा दौरे के दौरान यहां के लोगों को 419 करोड़ 75 लाख की परियोजनाओं का तोहफा दिया। सीएम ने 255 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया, जिसमें से 149 परियोजनाएं लोकार्पण और 106 परियोजनाएं शिलान्यास की हैं। यह परियोजना सड़क, ग्राम्य विकास, नगर विकास, चिकित्सा, शिक्षा, पशुपालन की हैं।Yogi Adityanath: Bapu's ideals laid foundation for self-reliant India |  Cities News,The Indian Express
सीएम योगी ने कहा कि यहां आने से पहले हमने तापीय विद्युत परियोजना का निरीक्षण किया है। 12 हजार 300 करोड़ की लागत से विद्युत उत्पादन का इतना बड़ा संयंत्र आपके यहां लग रहा है। अगले वर्ष यह चालू होगा तो यहां से 1320 मेगावाट की विद्युत का उत्पादन होगा। यहां पावर का स्टेशन एटा के विकास को एक नई पहचान देगा और यहां के विकास में बड़ी भूमिका का निर्वाहन भी करेगा।
सीएम ने कहा कि आज मैं यहां पर तापीय विद्युत परियोजना का निरीक्षण करने आया था क्योंकि कोरोना काल के दौरान एक समय ऐसा लगता था कि यह प्रोजेक्ट कभी पूरा नहीं होगा, लेकिन इंजीनियरों ने कह दिया है कि मार्च 2023 तक यहां पर पहली यूनिट 660 मेगावॉट के साथ काम शुरू कर देगी। वहीं सेकंड यूनिट का काम जून 2023 तक पूरा करते हुए विद्युत उत्पादन शुरू हो जाएगा। मैंने उनसे कहा है कि इस परियोजना से देश के अंदर जहां पर भी विद्युत की सप्लाई हो वहां पर एटा का नाम जरूर अंकित हो ताकि लोगों के सामने एटा की एक नई पहचान बने।

 640 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम वैशाली ठक्कर का मिला शव, फांसी लगा खुदकुशी; सुसाइड नोट बरामद

Sun Oct 16 , 2022
Spread the loveवैशाली ठक्कर मशहूर टीवी धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा बिग बॉस में भी वो नजर आ चुकी हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि पुलिस को सुसाइड नोट मिला है टीवी अभिनेत्री वैशाली ठक्कर का […]

You May Like