Azamgarh News: अपने स्थान पर दूसरे को परीक्षा दिलाने वाले युवक ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

Spread the love

Azamgarh News: उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में अपने स्थान पर दूसरे को साल्वर परीक्षा के लिए बैठाने वाले युवक ने अपने बुआ के घर पर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेंजा। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया है, वहीं घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

दरअसल, आजमगढ़ जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के ढोलीपुर गांव निवासी प्रशांत कुमार जो पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में उम्मीदवार था। उसका सेंटर जिले के रानी की सराय के राजेंद्र स्मारक इंटर कॉलेज सेठवल पर गया था। बीते शनिवार के शाम को दूसरे पाली में परीक्षा थी। उसने अपने स्थान पर बिहार प्रांत के मधुबनी जिला के आंध्रामठ थाना अंतर्गत रौआही गांव निवासी राजेश कुमार यादव को परीक्षा देने के लिए बैठाया था। परीक्षा के दौरान मुन्ना भाई राजेश कुमार यादव को केंद्र व्यवस्थापक डॉ. अनूप कुमार सिंह ने पकड़ लिया था।

राजेश को तत्काल पुलिस के हवाले कर दिया गया तो वहीं प्रशांत की तलाश में पुलिस जुट गई। प्रशांत जो सिधारी थाना क्षेत्र के हथिया गांव में अपने बुआ के घर पर रूका हुआ था। बताया गया कि सोमवार को पुलिस प्रशांत के ढोलीपुर स्थित घर पर गई। जहां से उसके बड़े भाई को पूछताछ के लिए ले गई। इसके बाद प्रशांत ने बुआ के घर पर ही एक टीनशेड के कमरे में चादर के सहारे फंदे से लटक गया। बुआ का लड़का उसे फंदे पर लटका देखा तो हैरान रह गया। उसकी सूचना पर घरवालों के साथ ही आसपास के लोग मौके पर जुट गये।

घटना की जानकारी होने पर सिधारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं इस मामले में परिजनों का आरोप है कि कल उसके घर में तोड़फोड़ कर कुछ सामान भी उठा ले गई और पुलिस पैसे की मांग कर रही थी।

यह भी पढ़ें:- Sultanpur News: गृह मंत्री पर अभद्र टिप्पणी के मामले में कोर्ट में पेश हुए राहुल गांधी जमानत

 87 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Aaj Ka Rashifal: जानें आज का राशिफल, मेष और कुंभ राशि के अधूरे काम होंगे पूरे, कुंभ राशि उधार लेनदेन से बचें

Wed Feb 21 , 2024
Spread the loveAaj Ka Rashifal: शास्त्रों के अनुसार, आज 21 फरवरी 2024, बुधवार का दिन कॉफी महत्वपूर्ण है। ग्रहों के अनुसार, सभी राशि के लोगों के लिए बुधवार का दिन कैसा रहेगा? आइए जानते हैं सभी 12 राशियों का आज का राशिफल… मेष  राशिफल मेष राशि के लिए आज का […]

You May Like