मदरसे को छोड़कर स्कूल जाना चाहता था 11 साल का समीर, इसलिए कर दी गयी हत्या

Spread the love

हरियाणा के नूँह क्षेत्र के पुन्हाना उपमंडल में मौजूद एक मदरसे में 5 सितम्बर 2022 को 11 वर्षीय छात्र की लाश मिली थी। यह मदरसा गाँव शाह चोखा पीर दादा शाह चोखा की मज़ार के पास मौजूद है। मृतक छात्र 1 साल से मदरसे में पढ़ रहा था। मृतक के परिजनों ने घटना को हत्या करार देते हुए कार्रवाई की माँग की थी। अब पुलिस ने 11 सितम्बर 2022 को इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या का आरोपित उसी मदरसे में पढ़ने वाला एक अन्य छात्र है।

मदरसे में मृत मिला 11 साल का बच्चा, परिजनों को हत्या की आशंका | 11-yr-old boy found dead in madrasa, family suspects murder

इस घटना पर एसएचओ सतबीर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया, “एक मदरसे के छात्र की मौत के संबंध में जांच की गई थी। जांच में यह पाया गया कि उसी मदरसे के एक और 13 वर्षीय छात्र ने उसकी हत्या की थी क्योंकि वह मदरसे से बाहर निकलना चाहता था और स्कूल जाना चाहता था। आरोपी लड़का मदरसे में पढ़ना नहीं चाहता था इसलिए उसने मदरसे का नाम बदनाम करने के लिए यह हरकत की ताकि वह बंद हो जाए और वह इससे बाहर निकल सके।”

नूँह के मदरसे में 13 साल के छात्र ने की अपने जूनियर की हत्या, शव को रेत में दबाया

 आरोपित ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि वह शुक्रवार (जुमे) के दिन ही मृतक छात्र समीर को मारना चाहता था लेकिन भारी भीड़ होने के नाते ऐसा नहीं कर पाया। आख़िरकार उसने समीर की हत्या के लिए शनिवार का दिन चुना। पुलिस के आगे अपना जुर्म कबूल करते हुए आरोपित ने कहा कि वो मृतक को पहले मदरसे के तहखाने में ले गया और बाद में समीर को मार कर उसने रेत में दबा दिया और भाग निकला।

मदरसे में पढ़ने वाला 11 साल का बच्चा 3 सितंबर को मदरसे से अचानक गायब हो गया था। शाम में हाजिरी लेने पर मदरसा संचालक को वह गायब मिला। बच्चा उर्दू और अरबी की पढ़ाई कर रहा था। उसके बाद बच्चे की तलाशी शुरू की गई और नहीं मिलने पर उसके घर वालों को सूचना दी गई। उसके बाद परिजनों के साथ मिलकर भी मदरसे के शिक्षक बच्चे को तलाशते रहें लेकिन बच्चा नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

मदरसा में मिला 11 साल के छात्र का शव, दो दिन से था लापता; हत्या का शक | TV9 Bharatvarsh

नूँह के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि मृतक और आरोपित छात्र आपस में अच्छे दोस्त थे और एक साथ खेलते थे। जरूरी कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपित को फरीदाबाद स्थित बाल सुधार गृह भेजा गया है।

यह भी पढ़ेंLUCKNOW : अवैध हुक्का बार पर पुलिस ने मारा छापा, संचालक का भाई हुआ गिरफ्तार

 336 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पितृ पक्ष में कैसे शुरु हुई श्राद्ध करने की परंपरा? जीव-जन्तुओं को क्यों खिलाते हैं खाना

Mon Sep 12 , 2022
Spread the loveभादो या भाद्रपद महीने की अमावस्या शुरू होते ही अगले 15 दिनों तक के समय को पितृ पक्ष कहा जाता है। हिन्दू धर्म में पितृ पक्ष का खास महत्व है। इस दौरान लोग अपने पूर्वजों को याद करते हैं और पितरों का श्राद्ध करते हैं। पौराणिक मान्यताओं के […]

You May Like