Kaali Poster के विरोध में महाराष्ट्र के उल्हास नगर में किन्नर समुदाय पहुंचा पुलिस थाने, लीना मणिमेकलाई की गिरफ्तारी की मांग

Spread the love

BY – जसवंत ढकोलिया ( उल्लास नगर )

Kaali Poster : सोशल मीडिया पर मां काली के एक पोस्टर पर काफी विवाद हो रहा है। दरअसल, ये पोस्टर फ़िल्ममेकर लीना मणिमेकलाई द्वारा बनाई डॉक्यूमेंट्री का है।

सोशल मीडिया पर मां काली के एक पोस्टर पर काफी विवाद हो रहा है। दरअसल, ये पोस्टर फ़िल्ममेकर लीना मणिमेकलाई द्वारा बनाई डॉक्यूमेंट्री का है।

Kaali Poster : इस पोस्टर में दिखाया गया है कि मां काली के हाथ में सिगरेट और एलजीबीटीक्यू कम्यूनिटी का प्राइड फ्लैग है। इस पोस्टर के रिलीज होने के बाद इस पर काफी विवाद हो रहा है।

ब्राह्मण और हिन्दू समाज के लोग भी उतरे विरोध में –

इसी विवाद के बीच ही महाराष्ट्र के उल्हासनगर में ब्राम्हण समाज, किन्नर समुदाय व सामाजिक संघटना के लोगों ने इसके विरोध में हिल लाइन पुलिस स्टेशन में निर्देशक लीना मणिमेकलाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया।

Kaali Poster : किन्नर अस्मिता के सदस्यों ने बताया कि इस डॉक्यूमेंट्री के पोस्टर में हमारे आराध्य काली माता के एक हाथ में एलजीबीटीक्यू का फ्लैग दिखाया गया है। अभी तक इस समुदाय के लोगों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इसलिए हमने यह शिकायत दर्ज कराई है जिससे यह न समझा जाए कि एलजीबीटीक्यू समुदाय इस विवादित पोस्टर का समर्थन करता है।

ब्राम्हण और हिन्दू समाज का का कहना है कि इससे हिंदू धर्म मानने वाले लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। वहीं किन्नर और एलजीबीटीक्यू समुदाय भी साथ ही अब इस पोस्टर के मेकर्स पर मामला दर्ज करके कार्रवाई की मांग की गई है।

Kaali Poster : डॉक्यूमेंट्री डायरेक्टर को भी गिरफ्तार करने की मांग की गई। आज किन्नर अस्मिता, उल्हासनगर के सिंध सारस्वत ब्राम्हण संस्था और वान्या फाउंडेशन के पदाधिकारियों द्वारा उल्हासनगर कैम्प-5 हिललाइन पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री रणजीत डेरे जी को शिकायती पत्र दिया और कार्रवाई की मांग की है।

इस पोस्टर में दिखाया गया है कि मां काली के हाथ में सिगरेट और एलजीबीटीक्यू कम्यूनिटी का प्राइड फ्लैग है। इस पोस्टर के रिलीज होने के बाद इस पर काफी विवाद हो रहा है।

Kaali Poster : जिसे कनाडा के आगा खां म्यूजियम में दिखाया गया था। हालांकि म्यूजियम ने इसके लिए मांफी भी मांग ली है। और अब इस डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण वहां नहीं किया जायेगा।

डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर पर अभी विवाद थमा भी नहीं था। इसी बीच इस डॉक्यूमेंट्री की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई ने ट्विटर पर एक और विवादित पोस्ट कर दी है। उनकी पोस्ट में कुछ लोग शिव-पार्वती के गेटअप में सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Leena Manimekalai ने एक बार फिर दिया नए विवाद को जन्म, ‘शिव-पार्वती’ को सिगरेट पीते दिखाया

 523 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Shrikant Shinde ने अपने संसदीय क्षेत्र में किया जनसम्पर्क, शिवसेना और शिंदे गुट को एकजुट करने की कोशिश

Thu Jul 7 , 2022
Spread the love  BY – Sunil Sharma Shrikant Shinde : महाराष्ट्र में नई सरकार बन गई है। लेकिन अभी भी शिवसेना और शिंदे गुट को लेकर राजनीतिक उठापठक जारी है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे और कल्याण लोकसभा सांसद श्रीकांत शिंदे ने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए […]

You May Like