31 May : आज विश्व तम्बाकू निषेध दिवस, जानें बीड़ी-सिगरेट की लत छोड़ने के घरेलु नुस्खे

Spread the love

31 May : हम सभी को पता है कि तंबाकू का सेवन हमारे स्वास्थ्य के लिए कितना हानिकारक है, फिर भी लोग तंबाकू के सेवन करना नहीं छोड़ते। ग्लोबल एडल्ट टोबैको सर्वे (2016-2017) के अनुसार भारत में तंबाकू सेवन प्रारंभ करने की औसत आयु 18.7 वर्ष है और महिलाओं की तुलना में पुरुष कम उम्र में तंबाकू का सेवन शुरू कर देते हैं।

No Tobacco Day

आज दुनियाभर में वर्ल्ड नो टुबैको डे यानी विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जा रहा है। यह खास दिन हर साल 31 मई को तंबाकू से होने वाली बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है। इस साल विश्व तंबाकू निषेध दिवस का विषय ‘तंबाकू हमारे पर्यावरण के लिए खतरा’ है। बता दें कि पिछले साल इस दिवस की थीम “कमिट टू क्विट” थी।

Supporting World No Tobacco Day with the latest research | Hindawi

यह भी पढ़ें : Health Tips : रात में खीरा खाना चाहिए या नहीं, क्या है सही वक्त

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस का इतिहास –

31 May : दरअसल, सबसे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 1987 में एक प्रस्ताव पारित किया गया था। जिसे 7 अप्रैल, 1988 को ‘विश्व धूम्रपान निषेध दिवस’ के रूप में लागू किया गया है। इस अधिनियम के तहत लोगों को कम से कम 24 घंटे तक तंबाकू का उपयोग करने से रोकना था। हालांकि, बाद में इसे 31 मई से विश्व तंबाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। वर्ष 2008 में WHO ने तंबाकू से संबंधित किसी भी विज्ञापन या प्रचार पर भी प्रतिबंध लगा दिया। इसका मकसद था कि विज्ञापन देख युवा को धूम्रपान करने के लिए आकर्षित न हों।

World No Tobacco Day Is Nearly Here May 31st Pledge To Quit

WHO के मुताबिक सिगरेट पीने की वजह से हर साल 8 करोड़ टन कार्बन डाई ऑक्साइड पर्यावरण में मिल रही है, जिससे वायुमंडल जहरीला होता जा रहा है। जिससे पता चला चलता है कि स्मोकिंग (Smoking) न केवल इंसानों के फेफड़ों को खत्म कर रही है बल्कि पर्यावरण को भी तबाह कर रही है। ऐसे में अगर आप भी  बीड़ी-सिगरेट की लत में फंसे हुए हैं और इससे जल्द छुटकारा पाना चाहते हैं तो ये देसी नुस्खे आपकी मदद कर सकते हैं।

Smokers up to 80% more likely to be admitted to hospital with Covid, study  says | Smoking | The Guardian

बीड़ी-सिगरेट की लत छोड़ने के लिए अपना सकते हैं कुछ इस तरह के नुस्खे –

31 May :

अदरक की चाय-
अचानक तंबाकू- सिगरेट छोड़ने पर जी मिचलाने या चक्कर जैसी शिकायत हो सकती है। ऐसे में आप राहत पाने के लिए अदरक की चाय या जूस बनवाकर पी सकते हैं। इससे आपको राहत मिलेगी।

Tea tales: Types of tea leaves and their benefits | Food | Manorama English

अजवायन और सौंफ-
अजवायन और सौंफ की बराबर मात्रा और इनसे आधी मात्रा में काला नमक लेकर तीनों चीजों को बारीक पीस लें। इस पाउडर में थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर रातभर रख दें। सुबह इसे गर्म तवे पर हल्का भूनकर एक एयर टाइट कंटेनर में बंद कर दें। जब भी सिगरेट पीने का मन हो तो इस चूर्ण को चूस लें। सिगरेट की लत छूट जाएगी।

Know Recipe Of Kawha With The Help Of Ajavain, Cumin, Fennel, Here Are Some  Amazing Benefits | अजवाइन, सौंफ और जीरा से कहवा बनाने की जानिए रेसिपी, पीने  से सेहत को मिलेगा

अदरक और आंवला-
अदरक और आंवला को कद्दू-कस करके सुखा लें और नींबू और नमक डाल कर डिब्बे में भरकर हमेशा अपने साथ रखें। जब भी सिगरेट पीने की तलब लगे, आप थोड़ी-थोड़ी देर पर इस पाउडर का सेवन कर सकते हैं।

इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए पिएं आंवला-अदरक का जूस, घर पर इस तरह से  करें तैयार-drink amla ginger juice to boost immunity know how to make it  easily at home -

योग और सुबह की सैर-
बीड़ी-सिगरेट की तरफ आपका ध्यान न जाए, इसके लिए आप योग, सुबह की सैर और हल्की एक्सरसाइज की मदद लें।शुरुआत में 2-4 दिन ये सब चीजें आपको बेकार लगेंगी लेकिन फिर आपको इसकी आदत हो जाएगी।

9 Morning Walking Tips to Start Your Day the Right Way! - The Pacer Blog:  Walking, Health and Fitness

दालचीनी और शहद-
सिगरेट पीने और तंबाकू खाने से फेफड़ों का कैंसर, मुंह का कैंसर और कई दूसरी जानलेवा बीमारियों का खतरा बना रहता है। लिहाजा सिगरेट की लत छुड़ाने के लिए दालचीनी को बारीक पीसकर उसमें शहद मिला लें। जब भी सिगरेट पीने का मन हो तो दालचीनी और शहद के इस मिश्रण का सेवन करें।

क्या आप जानते हैं शहद के साथ दालचीनी खाने के फायदे? - benefits of honey and  cinnamon for health - AajTak

 594 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Maharashtra के रायगढ़ में एक महिला ने अपने ही 6 बच्चों को कुएं में ढकेला, सभी बच्चों की मौत

Tue May 31 , 2022
Spread the loveMaharashtra : महाराष्ट्र के रायगढ़ में सोमवार को एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। रायगढ़ के महाड तालुका के ढलकाठी गांव में एक मां ने अपने छह नाबालिग बच्चों को कथित तौर पर कुएं में फेंक कर मार डाला। पुलिस ने सोमवार देर शाम तक शवों […]

You May Like