Donald Trump के घर से FBI को मिले “टॉप सीक्रेट” दस्तावेज, हो सकती है 5 साल की सजा

Spread the love

हाल ही में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump के पाम बीच स्थित निवास मार-ए-लागो पर एफबीआई ने अभूतपूर्व छापेमारी की थी। अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के घर से फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (FBI) ने कुछ ‘टॉप सीक्रेट’ सरकारी दस्तावेज बरामद किए हैं। कानूनन वर्गीकृत दस्तावेजों या सामग्रियों को अपने स्थान से हटाया जाना कानून द्वारा निषिद्ध है। इसके सिद्ध होने पर ट्रम्प अगले राष्ट्रपति चुनाव से बाहर भी हो जायेंगे और उनको पांच साल तक की जेल की सजा भी हो सकती है।

Donald Trump
Donald Trump

अमरीकी फेडरल एजेंसी ने उस वारंट को सार्वजनिक कर दिया है, जिसके आधार पर अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump के घर पर तलाशी ली गई थी। इस तलाशी वारंट के अनुसार, एफबीआई ने इस सप्ताह फ्लोरिडा में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की संपत्ति की तलाशी के दौरान वहां 11 सेट गोपनीय फाइलें जब्त की हैं।

Donald Trump के घर से 20 से ज्यादा बक्सों में मौजूद थी गोपनीय सामग्री –

वहीं, Donald Trump ने कहा है कि वह वारंट को सार्वजनिक किए जाने का स्वागत करते हैं। बता दें, यह पहली बार था जब किसी आपराधिक जांच में किसी पूर्व राष्ट्रपति के घर की तलाशी ली गई थी। यहां तक की भारत में आज तक पूर्व राष्ट्रपति के घर पर इस तरह से किसी जांच एजेंसी ने छापेमारी नहीं की है।

जानकारी के अनुसार जो फाइलें जब्त की गई हैं उनमें “TS/SCI” चिह्नित फ़ाइलें शामिल हैं, जो टॉप सीक्रेट सामग्री के लिए लिखा जाता है, जिसका आशय है ऐसी सामग्री जो अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा को “असाधारण रूप से गंभीर” नुकसान पहुंचा सकती है। वहीं ट्रम्प ने किसी भी गलत काम से इनकार किया है और कहा कि वस्तुओं को अवर्गीकृत किया गया था।
Can you get your clearance upgraded? | RallyPoint
जानकारी के मुताबिक सोमवार को 20 से अधिक बक्सों में मौजूद सामग्री जांच के दौरान जब्त की गई, जिनमें तस्वीरों की एक बाइंडर, एक हस्तलिखित नोट, “फ्रांस के राष्ट्रपति” के बारे में अनिर्दिष्ट जानकारी और लंबे समय से ट्रम्प सहयोगी रोजर स्टोन की ओर से लिखा गया एक क्षमादान पत्र शामिल है। साथ ही शीर्ष गुप्त दस्तावेज़ों के चार सेट, सूची में “गुप्त दस्तावेज़” के तीन सेट और “गोपनीय” दस्तावेज़ों के तीन सेट शामिल हैं।
Trump Search Warrant: FBI Seizes Top Secret Files From Trump's Mar-a-Lago  Residence, May Sentence 5 Years | Trump Search Warrant: FBI seizes 11 set  of Top Secret files from Trump | Patrika News

वारंट इंगित करता है कि एफबीआई एजेंट जासूसी अधिनियम (एस्पिनोज एक्ट) के संभावित उल्लंघनों को देख रहे थे, जो संभावित खतरनाक राष्ट्रीय सुरक्षा जानकारी को रखना या प्रसारित करना अवैध बनाता है।

कानूनन वर्गीकृत दस्तावेजों या सामग्रियों को हटाया जाना कानून द्वारा निषिद्ध है। इसके सिद्ध होने पर ट्रम्प को पांच साल तक की जेल की सजा हो सकती है। इस तरह से ट्रंप जो पहले ही कई जांचों का सामना कर रहे हैं, की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।

वहीं ट्रम्प के समर्थक कानूनी रूप से बहस का मामला बना रहे हैं कि राष्ट्रपति के रूप में उनके पास कार्यालय छोड़ने से पहले सभी बरामद दस्तावेजों को डीक्लासिफाई करने का अधिकार था, और उन्होंने ऐसा किया।

 659 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Raju Srivastav के निधन की अफवाहों पर भड़के मुकेश खन्ना, परिवार ने कहा - जीवित हैं राजू, न दें अफवाहों पर ध्यान

Sat Aug 13 , 2022
Spread the loveआजकल सोशल मीडिया पर फेक न्यूज और अफवाहों की भरमार रहती है। अपनी कॉमेडी से लोगों को लोटपोट कर देने वाले Raju Srivastav एम्स में भर्ती हैं उनके निधन की अफवाहें सुबह से ही सोशल मीडिया पर चल रही हैं। फर्जी खबरों के कारण Raju Srivastav के परिवार […]

You May Like