Nepal विमान हादसे के वक्त फेसबुक लाइव थे यूपी के 4 यात्री, थोड़ी देर में लपटों में तब्दील हुई तस्वीरें

Spread the love

नेपाल के पोखरा में रविवार को बड़ा विमान हादसा हुआ था। यहां दुर्घटनाग्रस्त हुए यति एयरलाइंस के विमान में सवार चार यात्री प्लेन क्रैश होने से कुछ मिनट पहले अपने अनुभव शेयर करने के लिए फेसबुक पर लाइव थे। चारों यात्री उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले थे। फेसबुक पर 1.3 मिनट के लाइव वीडियो में उनमें से एक को उत्साह से चिल्लाते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान कैमरा नीचे पोखरा शहर पर फोकस कर रखा है। इस भयानक विमान दुर्घटना में 72 लोग सवार थे तथा क़रीब 68 लोगों के मारे जाने की ख़बर थी। मौत की यह संख्या दिल दहलाने वाली है।

चार यात्री उन पांच भारतीयों में शामिल थे

गाजीपुर के बरेसर के ये चार यात्री उन पांच भारतीयों में शामिल थे, जिनकी दुर्घटना में 68 अन्य यात्रियों के साथ मौत हो गई। सोनू जायसवाल, 29, अनिल राजभर, 28, विशाल शर्मा, 23, अभिषेक सिंह कुशवाहा, 23, 13 जनवरी को काठमांडू पहुंचे थे और पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा करने के बाद वे पैराग्लाइडिंग के लिए पोखरा जा रहे थे। रविवार को गाजीपुर जिले के बारेसर और नोनहारा क्षेत्र के गांवों में निराशा छा गई। सोनू जायसवाल शराब कारोबारी थे, जबकि अनिल राजभर और अभिषेक कुशवाहा गाजीपुर के जहूराबाद और अलावलपुर में जन सेवा केंद्र चलाते थे। विशाल शर्मा एक दोपहिया वाहन एजेंसी में वित्त अधिकारी थे।

यह सोनू की एफबी प्रोफाइल थी, जहां वीडियो लाइव था, उसके चचेरे भाई रजत जायसवाल ने इसकी पुष्टि की। रजत ने कहा, सोनू पोखरा के लिए उड़ान भरने के बाद फेसबुक पर लाइव थे। लाइव-स्ट्रीमिंग से पता चला कि सोनू और उनके साथी खुश मूड में थे, लेकिन स्ट्रीमिंग बंद होने से पहले अचानक आग की लपटें दिखाई दीं। उन्हें गाजीपुर जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय द्वारा नेपाल विमान दुर्घटना में जिले के चार लोगों की मौत के बारे में सूचित किया गया था।

यह भी पढ़ें : अमेरिका की R.Bonney Gabriel बनीं मिस यूनिवर्स, हरनाज संधू ने पहनाया ताज, टॉप 5 में भी नहीं पहुंची दिविता राय

 394 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

India की 50 फीसदी आबादी के पास कुल संपत्ति का सिर्फ 3 फीसदी हिस्सा, ऑक्सफ़ैम इंडिया की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Mon Jan 16 , 2023
Spread the loveभारत में अमीर और गरीब के बीच की खाई और भी ज्यादा बढ़ गई है. ऑक्सफैम की तरफ से रिपोर्ट जारी कर इस बारे में जानकारी दी गई है. इस समय पर भारत में 1 फीसदी सबसे अमीर लोगों के पास देश की कुल संपत्ति का 40 फीसदी […]

You May Like