Saudi Arabia : सऊदी अरब का ‘द लाइन’ प्रोजेक्ट शुरू, आसमान में उड़ेंगी कारें…रोबोट होंगे नौकर

Spread the love

Saudi Arabia : क्या आपने कभी ऐसे शहर की कल्पना की है, जहां गाड़ियां जमीन की बजाय आसमान में उड़कर हवाई जहाज से मुकाबला करेंगी या जहां लोगों को सर्विस देने वाले सर्वेंट इंसान नहीं बल्कि एक रोबोट होंगे। ऐसा मायावी शहर फिल्मों में तो आपने बहुत देखे होंगे। फिल्मों में तो आपने उड़ती हुईं कारें और इंसानी रूप वाले रोबोट भी जरूर देखें होंगे। लेकिन सऊदी अरब अब यह सबकुछ असल जिंदगी में लाने जा रहा है. यह देश एक ऐसे शहर का निर्माण करने जा रहा है, जहां वो सभी चीज़ें देखने को मिलेंगी, जो काल्पनिक लगती थीं।

Saudi Arabia reveals design for 170-kilometre-long mirrored skyscraper

सऊदी अरब ने अपने सबसे महंगे मेगा-सिटी प्रोजेक्ट ‘द लाइन’ का निर्माण शुरू कर दिया है। इस प्रोजेक्ट का कंस्ट्रक्शन देश के उत्तर-पश्चिमी तबुक प्रांत के नेओम में शुरू हुआ है. इस योजना का ऐलान पहली बार साल 2017 में किया गया था. सऊदी अरब के लिए NEOM प्रोजेक्ट बहुत खास है, क्योंकि यह उड़ने वाली टैक्सियों और रोबोट सर्वेंट से लैस होगी। इस प्रोजेक्ट पर कई अर्थशास्त्रियों और आर्किटेक्ट ने सवाल उठाया है और संदेह जताया है कि क्या यह सफल होगा या नहीं। इस प्रोजेक्ट के तहत, 170 किलोमीटर (100 मील से ज्यादा) तक फैले मैदान में गगनचुंबी इमारतों की एक जैसी संरचना होगी। इसके अलावा, यह शहर 200 मीटर चौड़ा होगा।

Mirror Line: Saudi Arabia to Build Skyscraper Stretching 121 Kms, Rising Up  to 488 Metres

एरियल फोटोग्राफी कंपनी ‘ओट स्काई’ द्वारा जारी किए गए कुछ फुटेज में ‘द लाइन मेगासिटी प्रोजेक्ट’ पर काम शुरू होते देखा जा सकता है। ‘द लाइन’ का निर्माण सऊदी अरब के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में किया जा रहा है। जारी किए गए वीडियोज़ में एक्सकेवेटर खाली मैदान में खुदाई करते हुए दिख रहे हैं। ‘द लाइन’ प्रोजेक्ट को 90 लाख लोगों के रहने के लिए डिज़ाइन किया गया है। ये करीब 500 मीटर लंबा होगा और इसमें एक मिरर वाला भाग होगा। इस प्रोजेक्ट की घोषणा के बाद देश के कई दिग्गज लोगों ने सवाल उठाए और अंदेशा जताया कि यह प्रोजेक्ट पूरा हो पाएगा या नहीं।

‘नेओम’ प्रोजेक्ट में क्या है खास?

नेओम एक ऐसा इलाका है, जिसे सिलिकॉन वैली के रूप में जाना जाता है। यह पहले 26500 वर्ग किमी (10,000 वर्ग मील) में फैला एक बायोटेक और डिजिटल हब था। एक साक्षात्कार में शहरी नियोजन के लिए निओम के कार्यकारी निदेशक तारेक कद्दूमी ने कहा कि द लाइन मेगासिटी प्रोजेक्ट हमारे वर्तमान जीवन के तरीकों में क्रांतिकारी बदलाव लाने में मदद करेगा. मेगासिटी विवादास्पद नियोम प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जिसमें कम से कम 10 क्षेत्र विकसित होंगे। द नेशनल की एक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने ‘द लाइन’ के डिजाइनों का ऐलान किया था। ये एयर, सोलर और हाइड्रोजन पॉवर सहित नवीकरणीय ऊर्जा से संचालित होने वाला दुनिया का पहला शहर होगा।

170-kilometer long Saudi Arabia futuristic megacity: The Line

ट्विन बिल्डिंग का निर्माण

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, सऊदी क्राउन प्रिंस और वास्तविक शासक मोहम्मद बिन सलमान के दिमाग की उपज NEOM प्रोजेक्ट का टारगेट 500 मीटर (1640 फीट) लंबी ट्विन बिल्डिंग का निर्माण करने की है, जो हॉरिजॉन्टली दर्जनों मील तक फैला है. NEOM वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, ये शहर 200 मीटर चौड़ा, 170 किलोमीटर लंबा और समुद्र तल से 500 मीटर ऊपर है।

 546 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UP: रेलवे ने चलाईं आठ स्पेशल ट्रेनें, दिवाली पर जाने और वापस लौटने के लिए मिलेंगी सीटें

Fri Oct 21 , 2022
Spread the loveरेलवे ने दिवाली और छठ पूजा पर लंबी वेटिंग के मद्देनजर आठ स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को कन्फर्म सीटें मिल सकेंगी। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि रेलवे ने जरूरत के हिसाब से यात्रियों […]

You May Like