भदोही पूजा पंडाल में आग लगने से हुई 5 की मौत, 66 घायल, 42 को किया गया वाराणसी रेफर

Spread the love

उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद के औराई में स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में रविवार की रात लगी भीषण आग में झुलसकर तीन बच्चे और दो महिलाओं की मौत हो गई है। इस हादसे में कुल 66 लोग आग से झुलसे थे, जिन्हें इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक दुर्गा पूजा पंडाल में एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिस वक्त हादसा हुआ उस समय पंडाल में करीब डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों की भीड़ मौजूद थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार्यक्रम स्थल के पास अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जिसके बाद पंडाल में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में झुलसे हुए लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। पंडाल में जगह कम थी, जिसकी वजह से बाहर निकलने में लोगों को काफी समय लगा और बड़ी संख्या में लोग झुलस गए।

दुर्गा पूजा पंडाल के पीछे तालाब था.लोगों को भागने के लिए सड़क की तरफ सिर्फ एक ही रास्ता था. देर रात तालाब में भी गोताखोरों की मदद से छानबीन की गई। भदोही के जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि इस हादसे में 12 वर्षीय अंकुश सोनी, 10 वर्षीय नवीन, हर्षवर्धन, 48 वर्षीया आरती चौबे और 45 वर्षीय जया देवी नाम की महिला की मौत हो गई है।

इस घटना में कुल 66 लोग झुलसे थे। 42 लोगों का इलाज वाराणसी में, चार का प्रयागराज और अन्य का भदोही के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जांच हेतु एसआईटी टीम का गठन किया गया है, जो इस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है. जांच टीम को पंडाल में हैलोजन के पास से आग लगने के साक्ष्य मिले है। आग किन वजहों से लगी इसकी जांच की जा रही है। डीएम ने कहा जो भी दोषी होगा उन पर कड़ी कार्रवाई होगी।

 390 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को डाला जायेगा वोट, विधायक अरविंद गिरि के निधन से खाली हुई थी सीट

Mon Oct 3 , 2022
Spread the loveसोमवार को इलेक्शन कमीशन ने छह राज्यों की 7 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। साथ ही उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होगा। इलेक्शन कमीशन की नोटिफिकेशन के मुताबिक बीजेपी विधायक अरविन्द गिरी की मौत से खाली हुई […]

You May Like