Jammu Kashmir : नहीं रूक रहे कश्मीरी पंडितों पर आतंकी हमले, कुलगाम में महिला शिक्षक की गोली मारकर हत्या

Spread the love

Jammu Kashmir : जम्मू कश्मीर मे सुरक्षाबलों द्वारा चलाये जा रहे अभियानों से बौखलाए आतंकियों ने फिर एक कायराना हरकत की है। आतंकियों ने कुलगाम जिले के गोपालपोरा इलाके में एक हाईस्कूल की  हिंदू महिला शिक्षक पर हमला कर दिया। गोली लगने से महिला शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

kashmiri_pandit_grieving.jpg

जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडितों पर आतंकी हमले की घटनाएं थमती नजर नहीं आ रही है। बीते दिनों राहुल भट्ट नामक कश्मीरी युवक ही हत्या के बाद अब आतंकियों ने एक और कश्मीरी पंडित को निशाना बनाया है। मिली जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों ने एक महिला टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी। महिला टीचर एक कश्मीरी पंडित थी।

महिला शिक्षिका को स्कूल जाते समय आतंकियों ने मारी गोली –

Jammu Kashmir : घटना के संबंध में मिली शुरुआती जानकारी के अनुसार कुलगाम के गोपालपोरा इलाके में आज सुबह आतंकियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। बताया जाता है कि महिला टीचर गोपालपोरा हाई स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी। कश्मीर जोन पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आंतिकयों की गोली से महिला टीचर बुरी तरह से जख्मी हो गई थी। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनकी मौत हो गई।

आतंकियों ने कुलगाम में गोपालपोरा हाई स्कूल की महिला टीचर की गोली मारकर हत्या की.

आतंकी हमले के बाद दहशत में हैं कश्मीरी पंडित –

आतंकियों की गोलीबारी में मारी गई महिला टीचर की पहचान रजनी बाला के रूप में हुई है। रजनी बाला जम्मू के सांबा की रहने वाली थी। घटना के संबंध में आधिकारिक तौर पर अभी बहुत जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन आशंका जताई जा रही है कि रजनी बाला पर यह हमला तब हुआ जब वो स्कूल के जा रही थी। बता दें कि इससे पहले आतंकियों ने कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की ऑफिस में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी।

फाइल फोटो

यह भी पढ़ें : राहुल भट की हत्या से गम और गुस्से में कश्मीरी पंडित, रात भर चलता रहा विरोध प्रदर्शन

Jammu Kashmir : जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि जिस जगह यह घटना हुई वहां इलाके को सील कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। लेडी टीचर पर गोली चलाने वाले आतंकी की पहचान कर ली गई है। जवानों को उसकी तलाश में लगाया गया है। बताते चले कि राहुल भट्ट की हत्या के बाद घाटी में रहने वाले कश्मीरी पंडितों में पहले से ही दहशत का माहौल है, अब रजनी बाला की हत्या से खौफ का यह आलम और बढ़ेगा।

Kashmiri Pandits continue to protest in the Valley, government employees  resign OUS News | Only United States News

 361 total views,  3 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Hardik Patel : हाल ही कांग्रेस छोड़कर आए हार्दिक पटेल 2 जून को BJP में होंगे शामिल

Tue May 31 , 2022
Spread the loveHardik Patel : हार्दिक पटेल के कांग्रेस छोड़ने के बाद ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि वह आम आदमी पार्टी में जा सकते हैं। लेकिन गुजरात के पूर्व कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने को लेकर बड़ा बयान दिया है। एक न्यूज […]

You May Like