London में तिरंगा उतारने के मामले में एक खालिस्तान समर्थक गिरफ्तार, ब्रिटेन ने उच्चायोग की सुरक्षा का दिया भरोसा

Spread the love

ब्रिटेन की राजधानी लंदन में उग्र भीड़ की ओर से भारतीय उच्चायोग में हंगामा खड़ा करने के मामले में एक संदिग्ध को गिरफ़्तार किया गया है। इससे पहले सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए जिनमें भीड़ के हाथों में “खालिस्तान” के झंडे दिख रहे हैं। इसी वीडियो में एक शख्स भारतीय उच्चायोग पर लगे तिरंगे को उतारता दिख रहा है। इस मामले के सामने आने के बाद भारत ने ब्रिटेन के सामने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। भारत ने दिल्ली में मौजूद वरिष्ठ ब्रिटिश राजनयिक को तलब किया।

भारतीय उच्चायोग से तिरंगा उतारने के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार, लंदन के  मेयर ने की इस घटना की निंदा

वहीं कुछ खालिस्तानी समर्थक समूहों द्वारा किए गए हमले में दो सुरक्षा गार्ड घायल हो गये। मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।

सुरक्षा कर्मचारी हुए हमले का शिकार 

सुरक्षा बलों के अधिकारियों को रविवार को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार करीब 13:50 बजे भारतीय उच्चायोग में हमले की सूचना दी गयी थी। उनके आने से पहले ही अधिकतर उपद्रवी फरार हो गये थे। बल के प्रवक्ता ने बताया कि हमले में खिड़कियों के कांच टूट गये और सुरक्षा कर्मचारियों के दो सदस्यों को मामूली चोटें आई, जिन्हें अस्पताल में इलाज की आवश्यकता नहीं पड़ी।

लंदन के मेयर ने इस घटना की निंदा की

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए लंदन के मेयर सादिक खान ने एक ट्वीट में कहा, मैं भारतीय उच्चायोग में हुई हिंसा और तोड़-फोड़ की निंदा करता हूं। इस तरह के व्यवहार के लिए हमारे शहर में कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि महानगरीय पुलिस विभाग ने जांच शुरू कर दी है। भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने इस घटना को ‘शर्मनाक’ और ‘पूरी तरह अस्वीकार्य’ बताया।

यह भी पढ़ें : UP Electricity Strike : ‘जीवन की कीमत पर मांगें नहीं की जा सकती..’ -Allahabad High Court, बिजली कर्मियों की हड़ताल पर सख्त हुई उच्च न्यायालय

 297 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Mrs Chatterjee Vs Norway : दर्शकों को पसंद आई रानी मुखर्जी की फ‍िल्‍म, जानें लेटेस्‍ट कलेक्‍शन

Mon Mar 20 , 2023
Spread the loveबॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ 17 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने जोर-शोर से प्रमोशन किया था। रिलीज होते ही फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरूआत हुई। लेकिन, वीकेंड पर रानी मुखर्जी की फिल्म ने […]

You May Like