Aaj Ka Rashifal: जानें आज का राशिफल, वृषभ, मिथुन और कुंभ समेत 2 राशि को मिलेंगी शुभ सूचनाएं

Spread the love

Aaj Ka Rashifal: शास्त्रों के अनुसार, आज 03 जून 2024, सोमवार का दिन कॉफी महत्वपूर्ण है। ग्रहों के अनुसार, सभी राशि के लोगों के लिए सोमवार का दिन कैसा रहेगा? आइए जानते हैं सभी 12 राशियों का आज का राशिफल…

मेष राशिफल

मेष राशि के लिए आज का दिन मौज मस्ती भरा रहेगा, लेकिन आप अपने कामों को लेकर ढील दे सकते हैं, जिस कारण उन्हें पूरा करने में समस्या आएगी। किसी बिजनेस की शुरुआत जीवनसाथी को करा सकते हैं, जिसमें आपको कुछ धन उधार लेना पड़ सकता है। आपकी मनमौजी वाली आदत के कारण परिवार के सदस्य भी आपसे परेशान रहेंगे।

वृषभ राशिफल

वृषभ राशि के लिए आज का दिन मिलाजुला रहेगा। किसी विशेष काम को करना आपके लिए लाभदायक रहेगा। नौकरी की तलाश आपकी खत्म होगी, क्योंकि आपको किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती हैं। सरकारी मामलों में यदि आपने ढील दी, उसमें आपको कोई नुकसान होने की संभावना है। बिजनेस में यदि आपका धन कही लंबे समय तक फंसा हुआ था, तो वह भी आज आपको प्राप्त हो सकता है।

मिथुन राशिफल

मिथुन राशि के लिए आज का दिन कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने के लिए रहेगा। आपका कोई गुप्त राज परिवार के सदस्यों के सामने आ सकता है। आप अपने जीवनसाथी के लिए कुछ नए कपड़े, मोबाइल, गहने आदि लेकर आ सकते हैं, जिससे आप दोनों के बीच चल रही अनबन भी दूर होगी। आपको अपने कामों में कुछ बदलाव होने के कारण उन्हें करने में समस्या आएगी।

कर्क राशिफल

कर्क राशि के लिए आज का दिन स्वास्थ्य के लिहाज से कमजोर रहेगा। व्यापार में चल रही समस्याएं दूर होगी। आपको किसी व्यक्ति के झगड़े में दूर रहने की आवश्यकता है, नहीं तो आप उन्ही में फंसे रह जाएंगे और अपने बिजनेस के कामों पर ध्यान थोड़ा काम देंगे। आपको संतान को किसी नई नौकरी की प्राप्ति होने से माहौल खुशनुमा रहेगा, लेकिन आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है फिर भी आप उनसे कुछ नहीं कहेंगे।

सिंह राशिफल

सिंह राशि के लिए आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है, लेकिन आप कोई जरूरी जानकारी किसी से शेयर ना करें। आपका कोई बनता हुआ काम बिगड़ने की संभावना है ,लेकिन फिर भी आप अपनी चतुर बुद्धि से आसानी से पूरा कर पाएंगे। आप किसी को अत्यधिक मात्रा में धन उधार ना दें, नहीं तो उसके वापस मिलने में आपको समस्या सकती है।

कन्या राशिफल

कन्या राशि के लिए आज का दिन आपके लिए किसी नई प्रॉपर्टी की खरीदारी के लिए अच्छा रहेगा और आपके कुछ पुराने मित्रों से मुलाकात होगी, जो अच्छी रहेगी। आपके लिए आज का दिन धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से आप प्रसन्न रहेंगे, लेकिन आप अपने घर को रिनोवेट कराने की कोशिश में लगे रहेंगे। आप अपनी संतान की संगति को लेकर थोड़ा चिंतित रहेंगे।

तुला राशिफल

तुला राशि के लिए आज का दिन नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है, उनकी वह तलाश खत्म होगी और उन्हें किसी नई नौकरी की प्राप्ति होगी। परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से सभी सदस्य व्यस्त रहेंगे। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है। व्यापार में आपके जीवनसाथी की सलाह आपके लिए कारगर सिद्ध होगी।

वृश्चिक राशिफल

वृश्चिक राशि के लिए आज का दिन समस्याओं से भरा रहेगा, क्योंकि आपको किसी बाहरी व्यक्ति से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती हैं, जिस कारण आपको अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आपके विरोधी आप पर हावी रहेंगे। आप कोई ऐसा काम ना करें, जिससे कि परिवार के सदस्यों के सामने आपको सिर झुकाना पड़े।

धनु राशिफल

धनु राशि के लिए आज का दिन किसी प्रॉपर्टी संबंधित मामले में अच्छा रहेगा। यदि आप किसी प्रॉपर्टी की खरीदारी करने जा रहे हैं, तो उसके जरूरी कागजों पर पूरा ध्यान देना होगा। बिजनेस में आप कोई बड़ा निवेश करने की प्लानिंग करेंगे। राजनीति में कार्यरत लोगों के कामों में कुछ नए अवरोध आएंगे, जिन्हे दूर करने की आपको कोशिश करनी होगी।

मकर राशिफल

मकर राशि के लिए आज का दिन मिलाजुला रहेगा। परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है और आपकी आय के बढ़ने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा, लेकिन आप अपनी माता जी की सेहत के प्रति सचेत रहें, नहीं तो उनको कोई सिरदर्द और बदन दर्द आदि जैसी समस्या हो सकती है। आपका मन बच्चों के पढ़ाई को लेकर थोड़ा परेशान रहेगा। व्यापार में चल रही समस्याएं आपको परेशान करेंगी।

कुंभ राशिफल

कुंभ राशि के लिए आज का दिन आपके लिए व्यर्थ के वाद विवाद में पड़ने से बचने के लिए रहेगा। मौसम का विपरीत प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ेगा। कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह पूरा हो सकता है। आपको किसी सहयोगी से अपने मन की बात को कहने का मौका मिलेगा। आपको किसी से मांगकर वाहन चलाना नुकसान देगा और आपको पास रह रहे लोगों से सावधान रहना होगा।

मीन राशिफल

मीन राशि के लिए आज का दिन किसी कानूनी मामले में जीत दिलाने वाला रहेगा। आपको किसी भूमि, वाहन और मकान आदि संबंधित मामलों में किसी गुप्त जानकारी को किसी के सामने उजागर न करें। परिवार में लोगों को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। आपको कुछ झगड़ालू लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो कोई लड़ाई झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

यह भी पढ़ें:- Aaj Ka Rashifal: जानें आज का राशिफल, मेष और वृषभ समेत इन 02 राशियों पर शनिदेव की कृपा

 79 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Amul Milk Price: देश भर में महंगा हुआ Amul दूध, जानें कितने रुपये प्रति लीटर की हुई बढ़ोतरी?

Mon Jun 3 , 2024
Spread the loveAmul Milk Price:  देश में एक तरफ चुनावी माहौल है। 4 जून यानी कल लोकसभा चुनाव का परिणाम आने वाला है, इससे पहले ही सियासी हलचल भी तेज हो गई है। लेकिन चुनावी नतीजों के आने से पहले ही अमूल का दूध महंगा हो गया है। दरअसल, देश […]

You May Like