आप कार्यकर्ता-कॉमेडियन Khyali Saharan पर नौकरी दिलाने के बहाने रेप का आरोप, केस दर्ज कर जयपुर पुलिस ने शुरू की जांच

Spread the love
‘ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ फेम कॉमेडियन ख्याली साहरण (Khyali Saharan) को लेकर इस वक्त शॉकिंग खबर सामने आ रही है। लोगों को अपने जोक्स पर हंसाने वाले कॉमेडियन ने एक ऐसा काम कर दिया है कि अब वो कॉमेडी के अलावा जुर्म की दुनिया में भी मशहूर हो गए हैं। दरअसल, श्रीगंगानजर की रहने वाली एक 25 वर्षीय महिला ने कॉमेडियन पर रेप का संगीन मामला दर्ज किया है। महिला की शिकायत के बाद जयपुर पुलिस एक्शन में आ गई है।
Women accuse standup comedian of rape; FIR ledged

नौकरी दिलाने के बहाने किया रेप

महिला के आरोपों के अनुसार कॉमेडियन ख्याली ने नौकरी दिलाने के बहाने उन्हें मानसरोवर के एक होटल में बुलाया है। महिला ने इसके साथ ही पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि कॉमेडियन उस समय नशे की हालत में थे, उनके लाख मना करने के बावजूद भी कॉमेडियन नहीं रुके और उनके साथ जबरदस्ती भी की है। इस मामले पर बात करते हुए मानसरोवर पुलिस थाने के सब-इंस्पेक्टर संदीप यादव ने कहा, ‘महिला की शिकायत के बाद कॉमेडियन के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस घटना की पूरी जांच बिना किसी दबाव के की जा रही है।’
యువతిపై కమెడియన్ అత్యాచారం.. ఉద్యోగం పేరుతో వల.. కేసు నమోదు
इसके साथ ही महिला ने पुलिस को जानकारी दी कि लगभग एक महीने पहले किसी दूसरी महिला से मिली जानकारी के आधार पर ये महिला कॉमेडियन के पास काम मांगने के लिए आई थी। जिसके बाद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कॉमेडियन ने दोनों महिलाओं को जबरदस्ती बीयर पीने के लिए भी मजबूर किया था।

 285 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

BCCI अक्ष्यक्ष बनने के सवाल पर Sachin Tendulkar ने दिया ऐसा जवाब..., वीडियो हो रहा वायरल

Fri Mar 17 , 2023
Spread the loveटीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने यहां बीसीसीआई अध्यक्ष के पद को लेकर एक बड़ा बयान दिया. जब उनसे पूछा गया कि मौजूदा और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष क्रिकेटर बने हैं, क्या सचिन भी कभी इस पद पर आएंगे? इसके […]

You May Like