Lucknow में मां-बेटे पर एसिड अटैक, घर में घुसकर दबंगों ने किया हमला; बुरी तरह झुलसे

Spread the love

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एसिड अटैक का सनसनीखेज मामला सामने आया है। लखनऊ के गोमतीनगर के विराम खंड-तीन में बाइक सवार दबंगों ने घर में घुसकर मां-बेटे पर एसिड (Lucknow Acid Attack) फेंक दिया। दोनों गंभीर रूप से झुलस गए, वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए दोनों घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) के जरिए हमलावरों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से दो संदिग्धों की शिनाख्त की है, जिनके हाथ में एसिड की बॉटल दिख रही है।

पूरा मामला गोमतीनगर के पॉश इलाके विराम खंड-3 का है। यहां विकास वर्मा, विक्की और उनकी मां अनीता वर्मा परिवार के साथ रहती हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार रात करीब 9.30 बजे दो अज्ञात युवक उनके घर पहुंचे और खटखटाया। जैसे ही मां-बेटे ने गेट खोला तो दोनों लड़के एसिड डालकर भाग गए। गंभीर हालत में दोनों को लोहिया अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

CCTV में दिखे दो युवक

विकास वर्मा ने बताया कि दो युवक करीब साढ़े 9 बजे घर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया। मां ने दरवाजा खोला तो उन्होंने विक्की और विकास को बुलाने के लिए कहा। जिसके बाद मेरा छोटा भाई विकास पहुंचा तो उन्होंने उस पर तेजाब से हमला कर दिया। बचाने आई मां पर भी उन्होंने एसिड फेंक दिया और फरार हो गए। इस हमले में विक्की के चेहरे और सीने गंभीर रूप से झुलस गए है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची गोमतीनगर थाने की पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला तो दो युवक एसिड की बोतल के साथ दिखे, लेकिन उनका चेहरा नहीं दिखा। फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi ने लाल चौक पर फहराया तिरंगा, गाया वंदे मातरम्, 31 साल पहले नरेन्द्र मोदी ने फहराया था तिरंगा

 205 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

India का तीसरा सबसे बड़ा एक्सपोर्ट डेस्टिनेशन बना नीदरलैंड, एक केंद्र के रूप में उभरा यूरोप

Sun Jan 29 , 2023
Spread the loveपेट्रोलियम उत्पादों, इलेक्ट्रॉनिक सामान, रसायन और एल्युमीनियम सामान की वजह से चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह में नीदरलैंड, भारत का तीसरा सबसे बड़ा निर्यात गंतव्य बनकर उभरा है। भारत का सबसे बड़ा निर्यात गंतव्य अमेरिका है। वहीं संयुक्त अरब अमीरात दूसरे नंबर पर आता है। नीदरलैंड […]

You May Like