ब्रेकअप के बाद, न हो परेशान! न्यूजीलैंड सरकार ने लांच किया Love Better Campaign, जानें कैसे मिलेगी मदद

Spread the love

आजकल युवाओं का प्यार में दिल टूट जाना लगभग आम सी बात है, लेकिन कई मामलों में इसके गंभीर परिणाम भी देखने को मिलते हैं। अब अगर बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड से आपका ब्रेकअप हो गया है तो निराश होने की जरुरत नहीं है, न्यूजीलैंड सरकार ऐसे युवाओं के साथ खड़ी है। सरकार ने लव रिलेशनशिप में ब्रेकअप से मायूस युवाओं की मदद के लिए कैम्पेन लॉन्च किया है। इसके जरिए 16 से 24 साल के उन युवाओं को डिप्रेशन बचाने की मुहिम चलाई जा रही है।

Government launches new $6 million 'Love Better' family harm prevention  campaign | Newshub

लोगों को ब्रेकअप की पीड़ा से निजाद दिलाने के लिए न्यूजीलैंड सरकार ने ‘लव बेटर अभियान’ की शुरुआत की है। जो एक असामान्य नए अभियान में अपने किशोरों को ब्रेकअप से उबरने में मदद कर रही है। यह अभियान, लव बेटर (Love Better Campaign) विशेष रूप से जेनरेशन Z पर लक्षित है ताकि उन्हें ब्रेकअप और टूटे रिश्तों से बेहतर तरीके से आगे बढ़ने में सहायता मिल सके।

6.4 लाख डॉलर का बजट

ब्रिटिश अखबार के मुताबिक इस कैम्पेन को लव बैटर नाम दिया गया है। जो युवा ब्रेकअप से परेशान हैं, वो टेक्स्ट, फोन या ईमेल के जरिए यूथलाइन सें कॉन्टैक्ट कर सकते हैं। इसके लिए 6.4 लाख डॉलर (करीब 53 करोड़ रुपये) का शुरुआती बजट रखा गया है।

Image

यह उन्हें एक ऐसा मंच प्रदान करता है जहां वे पेशेवरों से अपने खराब ब्रेकअप के बारे में और वीडियो, लेख और यहां तक की पॉडकास्ट के माध्यम से बात कर सकते हैं। साथ ही लव बेटर अभियान के तहत युवाओं पर खासा ध्यान दिया जाएगा फिर चाहे वो महिला हो या पुरुष।

24,479 Breakup Stock Photos - Free & Royalty-Free Stock Photos from  Dreamstime

इसमें ब्रेकअप होने के बाद क्या करना चाहिए और मेंटल हेल्थ जैसी समस्याओं से कैसे निपटा जाए? इस तरह के मुद्दों पर सही तरीके का इस्तेमाल करना बताए जाएगा। ये अभियान लोगों के इमोशन को हैंडल करने और ऐसे चीजों को अपने करीबियों से साझा करने की सलाह देता है।

यह भी पढ़ें : ‘मोदी सरनेम’ मानहानि केस में Rahul Gandhi को 2 साल की सजा, 2019 में कहा था- सभी चोरों का सरनेम मोदी ही क्यों

 368 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Kangana Ranaut ने बर्थडे पर Video शेयर कर दिया खास मेसेज, कहा- मेरे दिल में सबके लिए है बहुत स्नेह

Thu Mar 23 , 2023
Spread the loveबॉलीवुड की क्वीन यानी कंगना रनोट का आज 36वां जन्मदिन है। इस खास मौके उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह उन सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करती दिख रही हैं, जो उनसे प्यार करते हैं और उनके शुभचिंतक हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने दुश्मनों का […]

You May Like