भूल भूलैया 2 की सफलता देखने के बाद मेकर्स बनाएंगे तीसरा पार्ट?

Spread the love

बॉलीवुड इंडस्ट्री के चॉकलेट बॉय यानि कि एक्टर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म भूल भूलैया 2 थिएटर्स में रिलीज होने के बाद से धमाल मचाती दिखाई दे रही है। इस फिल्म ने पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने अपना परचम इस तरह लहराया है, जिसे देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि कंगना रनौत की फिल्म भी इसके आगे घुटने टेक चुकी है। काफी लंबे समय के बाद कोई बॉलीवुड फिल्म लोगों को थिएटर्स पर पसंद आई है क्योंकि इससे पहले तो साउथ की फिल्मों ने ही सिनेमाघरों में अपनी एक अलग छाप छोड़ रखी थी। बता दें कि कार्तिक आर्यन की फिल्म ने पहले ही दिन 14.11 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वहीं अब वीकेंड का कलेक्शन देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं, क्योंकि कई ट्रेड एनालिस्ट का ये मानना है कि वीकेंड पर ये फिल्म और भी बेहतरीन कमाई कर सकती है।

 

पहले दिन के आंकड़ो को देखने के बाद से ही ये पता चल गया है कि आगे चल कर ये फिल्म लंबी छलांग मारेगी। इस बीच कार्तिक आर्यन के फैंस के लिए एक और खुशखबरी आ गई है कि फिल्म का अब तीसरा पार्ट भी बनेगा। मेकर्स ने पहले ही भूल भूलैया 3 बनाने की प्लानिंग कर ली है। लेकिन पहले जहां भूल भूलैया और भूल भूलैया 2 के बीच करीब 15 साल का वक्त लग गया, वैसा अब देखने को नहीं मिलेगा। क्योंकि मेकर्स का ये कहना है कि अगले 2 सालों में ही ऐसा हो सकता है कि फिल्म का तीसरा पार्ट देखने को मिल जाए।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मानें तो बिहार बेस्ड ड्रिस्ट्रीब्यूटर रोशन सिंह ने बताया है कि, ”भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर लंबे समय से चले आ रहे सूखे को खत्म कर दिया है। बच्चे आर्यन के घोस्टबस्टर एक्ट के दीवाने हो रहे हैं। ये फिल्म साबित करती है कि कार्तिक आर्यन नंबर 1 हीरो बनने की राह पर है। जबकि अन्य ए-लिस्टर्स भीड़ खींचने में विफल रहे हैं, कार्तिक उन्हें पछाड़ते जा रहे हैं।”

 358 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विधानसभा सत्र से पहले बेटे संग आजम ने ली विधायक पद की शपथ..

Mon May 23 , 2022
Spread the loveउत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा का पहला सत्र सोमवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से शुरू हुआ. वहीं, विधानसभा सत्र से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीडिया को संबोधित किया और बजट को लेकर बड़ी बात कही. इसके अलावा, विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले समाजवादी पार्टी […]

You May Like