ट्विटर और फेसबुक के बाद अब Amazon भी कर रही है कर्मचारियों की छंटनी, कंपनी ने बंद की हायरिंग

Spread the love

ट्विटर और फेसबुक के बाद अब अमेजन के कर्मचारियों पर नौकरी का खतरा मंडराने लगा है। खबर है कि अब अमेजन अपने कर्मचारियों की छटनी कर रहा है। साथ ही कंपनी ने नई भर्ती पर भी रोक लगा रखी है। कंपनी की आर्थिक स्थिति को देखते हुए यहां हायरिंग फ्रीज कर दी गई है। इससे पहले फेसबुक (Facebook) की पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) ने अपने 11,000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर और मेटा के बाद अब ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने अपने कर्मचारियों की उन यूनिट्स में छंटनी की है जो नई है और इस साल प्रॉफिट कमाने में विफल रही है।

कंपनी पहले से ही कर रही थी समीक्षा

वॉल स्ट्रीट जर्नल ने हाल ही में बताया था कि Amazon.com इंक अपने उन व्यवसायों की समीक्षा कर रहा है, जिससे उसे कमाई नहीं हो पा रही है। इसमें डिवाइस यूनिट और वॉयस असिस्टेंट एलेक्सा शामिल है।

एक महीने की लंबी समीक्षा के बाद अमेजन ने अपने उन यूनिट्स के कर्मचारियों को कहीं और नौकरी की तलाश करने के लिए कहा है, जिससे कंपनी प्राफिट नहीं बना पा रही थी। जबकि कुछ टीमों से अधिक लाभदायक क्षेत्रों में कर्मचारियों को फिर से तैनात करने और रोबोटिक्स और खुदरा जैसे क्षेत्रों में टीमों को बंद करने के लिए कहा गया है।

रोबोटिक्स डिवीजन में कितने कर्मचारी 

अमेजन में काम करने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर जेमी झांग ने लिंक्डइन पर अपने कनेक्शन की सूचना देते हुए बताया कि उन्हें कंपनी से निकाल दिया गया था। इसके अलावा, एक पूर्व कर्मचारी के एक पोस्ट में यह भी कहा गया था कि पूरी रोबोटिक्स टीम को पिंक चिट दी गई थी। लिंक्डइन के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी के रोबोटिक्स डिवीजन में कम से कम 3,766 लोग कार्यरत हैं।  बिजनेस टुडे इस बात की पुष्टि नहीं कर पाया है कि 3,766 कर्मचारियों में से कितने कर्मचारियों को जाने दिया गया।

यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने राजीव गांधी हत्याकांड के सभी छह दोषियों को किया रिहा, कांग्रेस ने फैसले को बताया अस्वीकार्य एवं गलत

 329 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों पर 10 बजे तक 5.3 फीसद हुई वोटिंग, CM जयराम और अनुराग ठाकुर समेत तमाम दिग्गजों ने डाला वोट

Sat Nov 12 , 2022
Spread the loveहिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा सीटों के लिए सुबह आठ बजे से मतदान जारी है। प्रदेश भर में बनाए गए 7,881 मतदान केंद्रों में शाम 5:00 बजे तक वोट डाले जाएंगे। सभी सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। सीएम जयराम ठाकुर ने अपने परिवार के साथ […]

You May Like