Anushka Sharma ने शेयर की ‘चकदा एक्सप्रेस’ की झलक, गेंदबाज झूलन गोस्वामी भी आईं नजर

Spread the love

बॉलीवुड अभिनेत्री Anushka Sharma जल्द ही एक्टिंग की दुनिया में वापसी करने वाली हैं। अनुष्का ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ से वापसी कर रही हैं। जिसका एक BTS वीडियो नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

Anushka Sharma
Anushka Sharma

Anushka Sharma इस फिल्म की जोर-शोर से तैयारी कर रही हैं। फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ भारतीय महिला क्रिकेट की ऑल टाइम ग्रेटेस्ट प्लेयर झूलन गोस्वामी की जिंदगी से प्रेरित है। फिल्म में Anushka Sharma उन्हीं को रोल निभाएंगी।

jhulan goswami is ready to retire from international cricket, odi against  England on 24 september at lords will be last for chakda express झूलन  गोस्वामी लेंगी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास, इस मैच

इसी दौरान उनके साथ झूलन भी नजर आईं। BTS वीडियो में अनुष्का छोटे बालों में दिखाई दे रही हैं। वहीं वीडियो में फिल्म के निर्देशक प्रोसित रॉय शूटिंग के बारे में बताते हुए नजर आए। फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। 

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली झूलन गोस्वामी का किरदार में हैं Anushka Sharma –

अनुष्‍का शर्मा ने ‘चकदा एक्‍सप्रेस’ के जरिये झूलन गोस्‍वामी के कैरेक्‍टर को पर्दे पर बेहतर तरीके से पेश करने की पूरी कोशिश की है। वीडियो शेयर करते हुए अनुष्‍का शर्मा ने लिखा, ‘पेश है हमारे ईमानदार निर्देशक प्रोसित रॉय के साथ ‘चकदा एक्‍सप्रेस’ की यात्रा की एक झलक।’ वीडियो को देखकर लग रहा है कि अनुष्‍का शर्मा ने झूलन गोस्‍वामी के किरदार के साथ न्‍याय किया है।

Prosit Roy - Rolling Stone India

बहरहाल, महिला क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज झूलन गोस्‍वामी अपना विदाई मैच खेलने की तैयारी कर रही हैं। इंग्‍लैंड दौरे पर तीसरा वनडे उनके अंतरराष्‍ट्रीय करियर का आखिरी वनडे मैच होगा। झूलन गोस्‍वामी ने 12 टेस्‍ट, 201 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत का प्रतिनिधित्‍व किया और क्रमश: 44, 252 व 56 विकेट लिए हैं। वो महिला विश्‍व कप में चोटिल होने के कारण भारत के आखिरी मैच में नहीं खेल सकी थीं। बीसीसीआई इस अनुभवी तेज गेंदबाज को अच्‍छी विदाई देना चाहता है।

Jhulan becomes joint-highest wicket taker in Women's ODI World Cup -

झूलन गोस्‍वामी ने भारत की तरफ से पांच महिला विश्‍व कप में शिरकत की। हालांकि, खिताब जीतने का उनका सपना अधूरा रह गया। मगर क्रिकेट जगत में झूलन गोस्‍वामी की काफी इज्‍जत की जाती है। याद दिला दें कि विराट कोहली इस समय एशिया कप 2022 में व्‍यस्‍त हैं। उन्‍होंने करीब एक महीने बाद रविवार को प्रतिस्‍पर्धी क्रिकेट में वापसी की और चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान के खिलाफ 34 गेंदों में तीन चौके और एक छक्‍के की मदद से 35 रन बनाए। भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान को पांच विकेट से हराकर एशिया कप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।

यह भी पढ़ें : कमाल आर खान को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार, आज बोरीवली कोर्ट में होंगे पेश

 817 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Jharkhand में सियासी हलचल के बीच रायपुर एयरलिफ्ट किए जा रहे UPA विधायक, जबकि प्रदेश में ही रहेगी पूरी कैबिनेट

Tue Aug 30 , 2022
Spread the loveJharkhand में एक बार फिर से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। पिकनिक पॉलिटिक्स के बाद अब महाराष्ट्र की तरह ही झारखंड में भी सत्ताधारी गठबंधन के विधायकों को रायपुर भेजने की कवायद शुरु हो गई है। इसके लिए बाकायदा 72 सीटों वाली इंडिगो की एक फ्लाइट भी […]

You May Like