Atique Ahmad का करीबी बल्ली हुआ पंडित अरेस्ट, हिस्ट्रीशीटर से मिली थी शाइस्ता; अब BSP नहीं लड़ाएगी मेयर का चुनाव

Spread the love

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के मुख्य आरोपी और जेल में बंद अतीक अहमद के गुर्गे बल्ली पंडित को प्रयागराज पुलिस ने हिरासत में लिया है। बताया गया है कि हत्या से पांच दिन पहले अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के साथ शूटर बल्ली पंडित की मुलाकात हुई थी।

अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन BSP में होंगी शामिल, प्रयागराज से लड़ेंगी  मेयर का चुनाव?

इसके बाद बीएसपी ने शाइस्ता को महापौर का चुनाव नहीं लड़ाने का फैसला किया है. उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी बनाए जाने के चलते बीएसपी ने ये फैसला लिया है. इससे पहले बीएसपी ने प्रयागराज से शाइस्ता परवीन को महापौर का प्रत्याशी बनाया था।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है वीडियो

पुलिस की ओर से दावा किया गया है कि इसकी झलक सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई थी। जिसके फुटेज की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उमेश पाल की हत्या में शामिल फरार शूटर शब्बीर भी वायरल वीडियो में देखा गया था। इसके बाद यूपी पुलिस ने 5 मार्च को शब्बीर समेत हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों पर 2.5-2.5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।

उमेश हत्याकांड की प्लानिंग में अतीक की पत्नी शाइस्ता का भी हाथ, शूटर से  बोली- फ्लैट में छोड़ देना फोन - atiq s wife shaista also had a hand in the  planning

शब्बीर के भाई जाकिर का खेल में मिला था शव

बताया गया है कि 9 मार्च को शब्बीर के भाई का शव यूपी के कौशांबी जिले में एक खेत में पड़ा मिला था। शव की पहचान प्रयागराज के मरियाडीह गांव निवासी 50 वर्षीय जाकिर के रूप में हुई है। जाकिर कुछ महीने पहले दहेज और हत्या के एक मामले में 10 साल की सजा काटने के बाद जेल से छूटा था।

इन लोगों के खिलाफ दर्ज है मुकदमा

अब उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक के भाई, पत्नी शाइस्ता परवीन, उसके बेटों अहजान और अबान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कई लोग इस मामले में गिरफ्तार किए जा चुके हैं। यूपी एसटीएफ की जांच में खुलासा हुआ है कि हत्या की साजिश अतीक अहमद ने गुजरात की साबरमती जेल में रहते हुए रची थी। इसे अंजाम देने के लिए उसने अपने भाई और साथियों की मदद ली थी।

यह भी पढ़ें : ’20 लाख भेजो…’ UP के IPS का घूस मांगते वीडियो वायरल,अखिलेश यादव ने पूछा- ‘बुलडोजर चलेगा?

 234 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आखिर Blood Donate क्यों नहीं कर सकते ट्रांसजेंडर, सेक्स वर्कर और समलैंगिक? केंद्र ने SC में बताया असली वजह

Mon Mar 13 , 2023
Spread the loveकेंद्र ने उस मांग का भी विरोध किया है, जिसमें कहा गया कि ट्रांसजेंडर, पुरुषों के साथ यौन संबंध रखने वाले पुरुषों (MSM) और महिला यौनकर्मियों को रक्त दान करने से रोकने वाले दिशानिर्देशों में बदलाव किया जाए. केंद्र ने कहा कि ट्रांसजेंडर-सेक्स वर्कर रक्त दान नहीं कर […]

You May Like