मनीष सिसोदिया को बड़ा झटका, 12 मई तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

Spread the love

नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े घोटाले के सीबीआई के मामले में कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 12 मई तक बढ़ा दी है। गुरुवार को न्यायिक हिरासत खत्म होने पर सिसोदिया को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था।

Manish Sisodia Likely To Get Bail In Liquor Policy Case Today

मनीष सिसोदिया के वकील ने राउज एवन्यू कोर्ट को बताया कि सीबीआई मामले में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। इसके बाद कोर्ट ने सीबीआई को चार्जशीट की ई कॉपी मनीष सिसोदिया को देने का निर्देश दिया। बता दें कि इससे पहले 25 अप्रैल को सीबीआई ने शराब घोटाले के मामले में पहली बार दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है।

जांच एजेंसी द्वारा दाखिल किए गए पहले पूरक आरोप पत्र में सिसोदिया के साथ ही शराब कारोबारी अमनदीप सिंह ढल, अर्जुन पांडे व हैदराबाद के सीए बुच्ची बाबू गोरंटला का भी नाम शामिल है। इसके अलावा शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट 28 अप्रैल को शाम चार बजे निर्णय सुनाएगा।

निर्णय तैयार नहीं होने के कारण बुधवार को फैसला नहीं सुनाया गया। 18 अप्रैल को अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। यह फैसला 28 अप्रैल को चार बजे सुनाया जाएगा। मनीष सिसोदिया फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है।

यह भी पढ़ें: आंतकी हमले पर कांग्रेस ने केंद्र से किया सवाल, कहा- रक्षा मंत्री ने एक शब्द तक नहीं बोला

 291 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IPL 2023 में दुनियाभर के सुपरस्टार फेल, रोहित शर्मा का नाम भी शर्मनाक रिकॉर्ड की लिस्ट में शामिल

Thu Apr 27 , 2023
Spread the loveआईपीएल 2023 में आए दिन एक से एक धमाकेदार मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस साल जहां कई खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर लाखों फैंस का दिल जीता, वहीं कई बड़े नामों ने काफी निराश भी किया। खासकर कुछ विदेशी खिलाड़ी जिनसे उम्मीद थी कि […]

You May Like