China ने क्‍लोनिंग से तैयार कर ली 3 Super Cow, रोजाना देगी 140 लीटर दूध; ऐसा है चीन का फ्यूचर प्‍लान

Spread the love

चीन लगातार साइंस एंड टेक्नोलॉजी की फील्ड में अजीबो-गरीब एक्सपेरिमेंट कर रहा है। हाल ही में चीनी वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्होंने क्लोनिंग के जरिए तीन ‘सुपर काऊ’ तैयार की हैं। ये गायें अपनी पूरी जिंदगी में 100 टन यानी 2 लाख 83 हजार लीटर दूध दे सकती हैं।

लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीनों गायों की ब्रीडिंग नॉर्थवेस्ट यूनिवर्सिटी के साइंटिस्ट्स ने कराई है। ये बछड़े पिछले दो महीने में निंगशिया इलाके में पैदा हुए हैं। ये सभी नीदरलैंड्स से आने वाली होलस्टीन फ्रीसियन गाय के क्लोन हैं।

दरअसल, चीन दावा कर रहा है कि उसके वैज्ञानिकों ने ‘सुपर काउ’ की सफलतापूर्वक क्लोनिंग कर ली है. यही नहीं उन्होंने इस सुपर काउ क्लोन से 3 बछड़ों को जम्न देने का भी कारनामा किया है. चीन का कहना है कि सुपर काउ सामान्य गायों की तुलना में काफी अधिक दूध का दे सकती हैं. चीनी मीडिया की मानें तो इन सुपर काउ की बदौलत चीन दूध उत्पादन में दुनिया में सबसे आगे निकल जाएगा।

गाय के लिए खत्म होगी दूसरे देश पर चीन की निर्भरता

चीन की स्टेट मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सुपर गायों की क्लोनिंग में सफलता मिलने के बाद अब चीन की दूसरे देशों पर निर्भरता कम होगी. उसे अब गाय आयात नहीं करना होगा. ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, अभी चीन की 70 फीसदी दुधारू गायों को विदेशों से आयात किया जाता है।

एक गाय से एक साल में मिल सकता है 18 टन तक दूध 

रिपोर्ट कहती है कि नॉर्थवेस्ट यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल एंड फॉरेस्ट्री साइंस एंड टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों ने 23 जनवरी को ही सुपर काउ के 3 बछड़ों की सफल क्लोनिंग कर ली थी. ये तीनों बछड़े होल्स्टीन फ्रेजियन नस्ल की गायों से क्लोन किए गए हैं. इस गाय की नस्ल नीदरलैंड में पाई जाती है और इस नस्ल की एक गाय हर साल 18 टन तक दूध देती है. वहीं, इस गाय के पूरे जीवनकाल की बात करें तो यह आंकड़ा 100 टन दूध तक पहुंच सकता है।

इस तरह पूरे प्रोजेक्ट को दिया गया अंजाम

निंग्जिया के वुलिन शहर के एक अधिकारी के अनुसार, क्लोन किए गए तीन बछड़ों में से पहला 30 दिसंबर को सिजेरियन सेक्शन से पैदा हुआ था. अफसर ने बताया कि वैज्ञानिकों ने पहले तो अधिक दूध उत्पादक गायों के कान की कोशिकाओं से 120 क्लोन भ्रूण बनाए और उन्हें सरोगेट गायों के गर्भ में रख दिया. सुपर काउ प्रोजेक्ट के चीफ साइंटिस्ट जिन यापिंग का कहना है कि “हम विदेशी गायों पर चीन की निर्भरता कम करने के लिए 1,000 से अधिक सुपर गायों की नस्ल पैदा करने पर फोकस कर रहे हैं. इस प्रोजेक्ट पर 2-3 साल लग जाएंगे।

यह भी पढ़ें : Mahua Moitra ने लोकसभा में भाजपा सांसद को दी गाली, स्पीकर ने भी जताई नाराजगी, फिर कहा- ‘मैं सेब को सेब बोलूंगी, संतरा नहीं…’

 225 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Simi Garewal : 17 की उम्र में महाराजा से किया डेट, मंसूर अली खान पटौदी की रहीं महबूबा, सिर्फ 3 साल चली शादीशुदा लाइफ, अब हैं अकेली

Wed Feb 8 , 2023
Spread the loveवेट्रेन एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल (Simi Garewal) 75 साल की हो गई हैं लेकिन आज भी बेहद फिट और दिलकश नजर आती हैं. ‘मेरा नाम जोकर’, ‘कर्ज’, ‘चलते-चलते’ जैसी कई हिट फिल्में दे चुकीं सिमी अपने खास ड्रेसिंग स्टाइल के लिए मशहूर हैं. हमेशा व्हाइट कलर के आउटफिट में […]

You May Like