शहीद जवान के पार्थिक शरीर को सीएम भूपेश बघेल ने दिया कांधा

Spread the love

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों पर बुधवार को नक्सलियों ने हमला कर दिया। जिसमें 10 डीआरजी जावन और एक ड्राइवर शहीद हो गए। हमले में शहीद 10 डीआरजी जवान और एक ड्राइवर के परिवार को मुआवजा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को इसका ऐलान किया। सीएम ने कहा कि, ‘मैं 10 डीआरजी जवानों और एक ड्राइवर की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करता हूं। उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। इसमें शामिल नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जो समर्पण करना चाहते हैं उन्हें समर्पण कर देना चाहिए।Image

सीएम बघेल दंतेवाड़ा में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए आये हुए थे। इसी दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुआवजा का ऐलान किया। हालांकि मुआवजे की राशि कितनी होगी, इसे जुड़ी कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है। सीएम ने बताया कि ‘दंतेवाड़ा SP को नक्सलियों की गोपनीय सूचना मिली थी। घटनास्थल पर हमारी टीम की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई, एक नक्सली को पकड़कर लाया जा रहा था जिस दौरान IED ब्लास्ट में 10 जवान और एक सिविलियन की मृत्यु हो गई। मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं। हमारे जवानों ने लड़ते हुए अपने प्राणों की आहूति दी है, यह लड़ाई तेजी से लड़ी जाएगी।

पार्थिक शरीर को कांधा दिए सीएम

शहीदों को श्रद्धांजलि देने के दौरान की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं जिन्हें सीएम बघेल ने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। इन तस्वीरों में वे शहीद जवानों के शव को कांधा देते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘है नमन उनको कि जिनके सामने बौना हिमालय। जो धरा पर गिर पड़े पर आसमानी हो गये हैं। लिख चुकी है विधि तुम्हारी वीरता के पुण्य लेखे। विजय के उदघोष, गीता के कथन तुमको नमन है।’ आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में शहीद जवानों के परिवार से भी लोग शामिल हुए हैं। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद सभी शहीदों का शव उनके घर के लिए रवाना हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: http://बंगाल हिंसा मामले की जांच करेगी NIA, कलकत्ता हाई कोर्ट ने दिया आदेश

 231 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बाहुबली मुख्तार अंसारी की बढ़ी मुश्किलें, बेनामी संपत्ति के मामले होगी पुछताछ

Thu Apr 27 , 2023
Spread the loveलखनऊ: जेल में बंद कुख्यात बाहुबली मुख्तार अंसारी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। बेनामी संपत्ति के मामले में आयकर विभाग ने 127 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति के मामले में मुख्तार अंसारी को पहला नोटिस जारी किया है। बेनामी संपत्ति यूनिट ने यह नोटिस बांदा जेल […]

You May Like