Delhi News: CM केजरीवाल को झटका, ED की अर्जी पर 17 फरवरी तक पेश होने का आदेश

Spread the love

Delhi News: सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर आबकारी नीति मामले में कोर्ट ने 17 फरवरी को पेश होने का आदेश दिया है। बता दे कि ये आदेश राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिया है। दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी के पांच समन के बावजूद सीएम केजरीवाल के पेश न होने के खिलाफ ईडी द्वारा दाखिल याचिका पर राऊज एवेन्यू कोर्ट ने फैसला सुनाया है। ईडी ने कोर्ट में याचिका देते हुए कहा था कि सीएम अरविंद केजरीवाल पब्लिक सर्वेंट हैं और उन्हें जो समन भेजा जा रहा है उसकी तामील नहीं कर रहे हैं।

आम आदमी पार्टी ने क्या कहा?

कोर्ट के आदेश के बाद आम आदमी पार्टी ने कहा कि राउज एवेन्यू कोर्ट के नोटिस का वो अध्ययन कर रहे हैं। कानून के अनुसार, आगे के कदम उठाए जाएंगे। आम आदमी पार्टी ने कहा कि हम कोर्ट को ये बताएंगे कि ईडी के सभी समन कैसे गैरकानूनी थे।

सीएम केजरीवाल को कब कब भेजा गया समन

बता दे कि केजरीवाल का ये पहला समन नहीं है। सीएम केजरीवाल को पहला समन 2 नवंबर को भेजा गया था। दूसरा समन 21 दिसंबर, तीसरा समन 3 जनवरी को भेजा गया। इसके बाद 13 जनवरी को चौथा और 31 जनवरी को पांचवां समन जारी किया था।

शराब घोटाला पूरी तरह से झूठा है- आप

दरअसल, आम आदमी पार्टी ने कहा कि शराब घोटाला पूरी तरह से झूठा है। आप की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि एक चवन्नी अभी तक नहीं निकाल पाए हैं। बीजेपी ये नकारात्मक राजनीति कर रही है। तो वहीं मंत्री आतिशी ने कहा कि बीजेपी शासित केंद्र की सरकार अरविंद केजरीवाल को खत्म करना चाहती है, अरविंद केजरीवाल को कुचलना चाहती है। इसीलिए ऐसा कर रही है।

यह भी पढ़ें:- Lok Sabha Elections 2024 : पश्चिम बंगाल की हाईप्रोफाइल सीट से दो सितारों की सियासी टक्कर

 114 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Esha Deol Divorce: ईशा-भरत ने लिया तलाक, जानें क्या है वजह ?

Wed Feb 7 , 2024
Spread the loveEsha Deol Divorce: हेमा मालिनी की बड़ी बेटी ईशा देओल और भरत तख्तानी की तलाक की खबरें चर्चा में है। ईशा ने अपने पति भरत तख्तानी से अलग होने का ऐलान कर दिया है। दोनों का कहना है कि ये फैसला दोनों अपनी सहमति से लिया। बता दे […]

You May Like