Sambit Patra: कांग्रेस उम्मीदवार सुचरिता मोहंती ने लौटाया टिकट, संबित पात्रा की राह आसान?

Spread the love

Sambit Patra: लोकसभ चुनाव 2024 के लिए अभी तक दो चरणों का मतदान पूरा हो चुका हैं, लेकिन विपक्ष दल की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस को लगातार झटका लग रहा है। दरअसल, सूरत और इंदौर के बाद अब ओडिशा की हॉट सीट मानी जा रही पुरी से भी कांग्रेस के उम्मीगदवार ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। बता दे कि कांग्रेस ने पुरी लोकसभा सीट से सुचारिता मोहंती को टिकट दिया था। सुचारिता ने टिकट लौटाते हुए अपनी उम्मीोदवारी वापस ले ली है।

कांग्रेस को बड़ा झटका

गौरतलब है कि सूरत और इंदौर के बाद ओडिशा की हॉट सीट पुरी में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पैसों की कमी का हवाला देते हुए ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सुचारिता मोहंती ने मतदान से पहले ही मैदान छोड़ दी है। उन्होंटने कांग्रेस को टिकट लौटा दिया है। जिससे गुजरात की सूरत और मध्यस प्रदेश की इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याहशी ने अपना नाम वापस लेते हुए चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। सूरत में तो भाजपा प्रत्याीशी को विजयी भी घोष‍ति कर दिया गया। बता दें कि इस बाक पूरी सीट से भाजपा के दिग्ग्ज नेता संबित पात्रा अपना भाग्यज आजमा रहे हैं। सुचारिता द्वारा नाम वापस लेने से संबित पात्रा की राह आसान हो सकती है।

सुचारिता मोहंती ने कांग्रेस महासचिव को लिखी चिट्ठी

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल को सुचारिता मोहंती ने इस संबंध में चिट्ठी लिखकर अपने फैसले से अवगत कराया है। इसके साथ ही उम्मीसदवारी का टिकट लौटाते हुए पुरी से कांग्रेस उम्मीदवार सुचारिता मोहंती ने संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल को लिखी चिट्ठी में कहा कि चुनाव लड़ने के लिए उन्हें पार्टी की तरफ से मिलने वाली राशि नहीं दी गई है। पैसे न मिलने की वजह से वह चुनाव प्रचार नहीं कर पा रही हैं।

संबित पात्रा के लिए राह आसान

बता दे कि ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट को हॉट सीट माना जा रहा है। यहां से भाजपा के चर्चित नेता संबित पात्रा चुनाव मैदान उतरे हैं। कांग्रेस प्रत्या।शी सुचारिता मोहंती द्वारा चुनाव न लड़ने की घोषणा के बाद पात्रा की राह आसान हो सकती है। इससे पहले सूरत और इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मी्दवार ऐन वक्तआ पर अपना नाम वापस ले चुके हैं।

यह भी पढ़ें:-Punjab News: महिला ने की 8 शादियां, पुलिस ने किया गिरफ्तार

 44 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UP Lok Sabha Chunav 2024: अखिलेश यादव को एक और झटका, सपा नेता ने लगाया धोखेबाजी का आरोप

Sat May 4 , 2024
Spread the loveUP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को एक और झटका लगा है। दरअसल, शाहजहांपुर से सपा नेता राजेश कश्यप बीजेपी में शामिल हो गए हैं। उनके अलावा खुटार नगर पंचायत अध्यक्ष मैना देवी ने भी भाजपा की सदस्यता थाम लिए हैं। राजेश कश्यप […]

You May Like