Manipur में स्वतंत्रता दिवस से पहले आतंकी हमले की बड़ी साजिश नाकाम, 7 गिरफ्तार

Spread the love

Manipur : स्वतंत्रता दिवस से पहले एक बड़ी साजिश नाकाम कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, प्रतिबंधित पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के सात सशस्त्र उग्रवादियों को Manipur के विभिन्न हिस्सों से गिरफ्तार किया गया है।

Manipur
Manipur

पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। थोउबल जिले के पुलिस अधीक्षक एच जोगेशचंद्र ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि असम राइफल्स को स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सरकारी प्रतिष्ठानों और सुरक्षा बलों को विस्फोटकों से निशाना बनाने की साजिश के बारे में शनिवार की सुबह सूचना मिली।

Manipur में गिरफ्तार उग्रवादियों में एक नाबालिग लड़का भी है शामिल –

Manipur : उन्होंने कहा कि थोउबल जिला पुलिस और 16 असम राइफल्स की एक संयुक्त टीम याइरीपोक बाजार पहुंची और इलाके की घेराबंदी की तथा तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा, ‘इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, काकचिंग और थोउबल जिलों में कई स्थानों पर इसी तरह के अभियान चलाए गए।’ अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने सात उग्रवादियों को गिरफ्तार किया और हथियारों एवं विस्फोटकों के साथ एक नाबालिग को भी पकड़ा है।

Major conspiracy to attack Manipur on Independence Day failed seven Armed Militants arrested Independence Day: मणिपुर में स्वतंत्रता दिवस पर आतंकी हमले की बड़ी साजिश नाकाम, हथियार समेत सात उग्रवादी गिरफ्तार

Manipur : उन्होंने कहा, ‘जांच के बाद, यह पता चला कि वे घाटी के जिलों में गैर-स्थानीय लोगों को निशाना बना रहे थे, और जून और जुलाई में क्रमशः काकचिंग और एंड्रो हुइकाप में दो गैर-स्थानीय लोगों की हत्या में शामिल थे।’ जोगेशचंद्र ने कहा कि नौ एमएम पिस्तौल, बेरेटा पिस्तौल, 35 कारतूस एवं हथगोले जब्त किए गए। पुलिस ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले राज्य के विभिन्न हिस्सों में अभियान जारी है और सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है।

यह भी पढ़ें : क्या है National Falg (तिरंगा) फहराने का सही कायदा? जान लीजिए जिससे न हो आपसे कोई गलती

 938 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

75 साल बाद लाल किले पर पहली बार मेड इन इंडिया तोप ने दी तिरंगे को सलामी, जानिए PM Narendra Modi के संबोधन की खास बातें

Mon Aug 15 , 2022
Spread the love प्रधानमंत्री Narendra Modi ने सोमवार को नौवीं बार देश को लाल किले से संबोधित किया। 76वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री ने लाल किले से झंडा फहराया और 83 मिनट तक देश को संबोधित किया। इससे पहले 2021 के स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री 88 मिनट बोले थे।  2014 […]
Narendra Modi

You May Like