Covid-19 : कोरोना के प्रभाव को रोकने के लिए देशभर में जारी हुआ एडवाइजरी, कई राज्यों में मास्क अनिवार्य, विदेशी यात्रियों के लिए खास निर्देश

Spread the love

दुनियाभर में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट एक बार फिर तेजी से फैल रहा है। चीन और अमेरिका सहित कई देशों में कोरोना वायरस बेकाबू हो गया है। रोजाना सैकड़ों लोगों की मौत हो रही है। कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर भारत सरकार भी अलर्ट हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद कोरोना को लेकर एक हाईलेवल बैठक ली और जरूरी निर्देश दिए। इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी लगातार अधिकारियों और एक्सपर्ट्स के साथ मिलकर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। एक ओर जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को समीक्षा बैठक की तो वहीं दिल्ली, यूपी, पंजाब, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, केरल, कर्नाटक, ओडिशा में भी मीटिंग हुई।

मुंबई, कर्नाटक, केरल, बंगाल, तमिलनाडु और झारखंड में भी अलर्ट

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए कर्नाटक, केरल, पश्चिम बंगाल तमिलनाडु और झारखंड सहित कई राज्योें की सरकार अलर्ट पर है। इन राज्यों में भी इनडोर क्षेत्रों, बंद स्थानों और एयर कंडीशनिंग वाले क्षेत्रों में मास्क लगाने को एक बार फिर से अनिवार्य कर दिया गया है। मुंबई के मुंबा देवी मंदिर प्रबंधन ने भक्तों से अपील की है कि वे मंदिर में दर्शन के दौरान मास्क लगाने के आदेश का पालन करें।

विदेश में कोरोना कहर मचा रहा है, ऐसे में अब भारत सरकार की तरफ से विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है। जिसमें वैक्सीनेशन से लेकर टेस्टिंग तक की बात कही गई है। आइए जानते हैं विदेशी यात्रियों के लिए जारी गाइडलाइन में क्या-क्या है।

  • जो भी भारत आने की तैयारी कर रहे हैं या फिर भारत आ रहे हैं उन्हें वैक्सीन लगवाने की सलाह दी गई है. यात्रियों से कहा गया है कि वो अपने देश में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया का हिस्सा बनें.
  • अगर आप ट्रैवल कर रहे हैं तो आपको सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का इस्तेमाल करना होगा. तमाम एयरलाइंस को भी इसके लिए निर्देश दिए गए हैं, जिनमें कहा गया है कि ट्रैवल और सभी एंट्री प्वाइंट्स पर इन चीजों का खयाल रखा जाए.
  • अगर किसी भी पैसेंजर में कोरोना के कोई लक्षण दिखाई देते हैं तो उसे नियमों के तहत आइसोलेट किया जाएगा. इस यात्री को मास्क पहनाना जरूरी होगा और बाकी यात्रियों से तुरंत अलग करना होगा.
  • जब यात्रियों की डी-बोर्डिंग हो तो इस दौरान फिजिकल डिस्टेंसिंग का खयाल रखा जाए. एयरपोर्ट पर उतरने के बाद यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग हो. एंट्री प्वाइंट्स पर स्वास्थ्य अधिकारियों की तैनाती हो.
  • अगर स्क्रीनिंग के दौरान किसी भी यात्री में लक्षण पाए गए तो उसे तुरंत आइसोलेट कर नजदीकी मेडिकल फेसिलिटी में ले जाएं. हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आगे की कार्रवाई हो.
  • फ्लाइट में कुल पैसेंजर की संख्या के दो फीसदी यात्रियों की रैंडम टेस्टिंग की जाए. एयरपोर्ट पर टेस्टिंग को लेकर पूरी व्यवस्था हो. ऐसे पैसेंजर्स की जानकारी एयरलाइंस को देनी होगी. सैंपल लेने के बाद यात्रियों को जाने दिया जाएगा.
  • अगर टेस्टिंग के बाद किसी भी यात्री का सैंपल पॉजिटिव पाया गया तो उसे जल्द से जल्द INSACOG लैब में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाए.

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी गाइडलाइन में यात्रियों से कहा गया है कि वो खुद भी अपनी हेल्थ को मॉनिटर करते रहें. अगर कुछ भी परेशानी होती है तो नजदीकी हेल्पडेस्क या फिर हेल्पलाइन नंबर (1075) पर कॉल कर सकते हैं। इस गाइडलाइन में ये भी बताया गया है कि 12 साल से कम उम्र के बच्चों की एयरपोर्ट पर रैंडम टेस्टिंग नहीं होगी। हालांकि अगर कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो प्रोटोकॉल के तहत बच्चे का टेस्ट किया जा सकता है।

यूपी में भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाना जरूरी

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया है। यूपी पुलिस ने अपने सभी कर्मचारियों के लिए मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग अनिवार्य कर दिया है। इसके अलावा सभी पुलिसकर्मियों को शत-प्रतिशत टीकाकरण का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें : RJD नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी बोले- भारत अब रहने लायक नहीं, BJP नेता का तंज- परिवार के साथ चले जाएं पाकिस्तान

 244 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कौन हैं शैली ओबेरॉय? जिन्हें AAP ने बनाया मेयर उम्मीदवार

Fri Dec 23 , 2022
Spread the loveदिल्ली में शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने मेयर पद के नाम की घोषणा कर दी है। आप की शैली ओबरॉय मेयर होंगी। एमसीडी चुनाव जीतने के बाद से ही दिल्ली के नए मेयर को लेकर चर्चाएं तेज थी। शुक्रवार को हुई पीएसी की बैठक में शैली का […]

You May Like