मुंबई के जवाहरलाल नेहरू पोर्ट पर दिल्ली पुलिस ने पकड़ी ₹1725 करोड़ की 20 टन हेरोइन

Spread the love

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज ड्रग्स की एक बड़ी खेप को पकड़ा है। जब्त ड्रग्स का वजन 20 टन से ज्यादा है। इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत 1725 करोड़ रुपए आंकी गई है। ड्रग्स के खिलाफ अभियान चला रही दिल्ली पुलिस की यह अभी तक सबसे बड़ी उपलब्धि बताई जा रही है। अधिकारियों ने ड्रग्स जब्ती की पुष्टि की है।

Delhi Police Special Cell Seized  Heroin was seized from a container at Nava Sheva Port Mumbai ANN Mumbai Heroin Seized: मुंबई में दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, कंटेनर से 1725 करोड़ की ड्रग्स जब्त

हालांकि मामले में विस्तृत जानकारी का अभी इंतजार है। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम मामले में पीसी कर पूरे मामले की जानकारी देगी। इसके बारे में उन दो अफगानी नागरिकों से पता लगा, जिन्हें 6 सितंबर को दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके से गिरफ्तार किया गया था।

स्पेशल सेल के कमिश्नर एचजीएस धालीवाल ने बताया कि हेरोइन की ये खेप 21 जून 2021 से मुंबई के जवाहरलाल नेहरू पोर्ट पर खड़े कंटेनर में थी। किसी भी एजेंसी को इसके बारे पता नहीं लगा। पिछले शुक्रवार यानी 16 सितंबर को  इस कंटेनर को मुंबई से जब्त किया गया। इसके बाद इसे दिल्ली  लाया गया।

पाकिस्तान-अफगानिस्तान कनेक्शन

स्पेशल कमिश्नर एचजीएस धालीवाल ने दावा किया कि नशे की ये खेप भारत मे भेजने वाला शख्स पाकिस्तान में रह रहा अफगानिस्तान मूल का नागरिक है। इस हेरोइन के पीछे अफगानी कंपनी है, जिसने कि दुबई के रास्ते इस कंसाइनमेंट को भिजवाया था।

दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल की टीम ने मुंबई स्थित नावा शेवा बंदरगाह से नशे की बड़ी खेप बरामद की है. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी)

पुलिस के अनुसार ड्रग्स भारत के अलग-अलग हिस्सों में सप्लाई की जानी थी।  स्पेशल सेल द्वारा 6 सितंबर को भी दिल्ली से गिरफ्तार किए गए 2 अफगानी नागरिकों की निशानदेही पर 312 किलो मैथाएफटामिन नामक ड्रग्स बरामद की थी, जो चेन्नई पोर्ट से भारत मे पहुंचाई गई थी। आरोपी अफगान नागरिक मुस्तफा और रहिमुल्ला ने ही इस खेप का सुराग भी पुलिस को दिया था।

पुलिस का कहना है कि नार्को टेरर में शामिल तस्कर भारत में नशे की खेप पहुंचाने के लिए देश के विभिन्न पोर्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : अब भारतीय सेना पर भी होगा स्वदेशीकरण का असर, अलग होगी वर्दी, बदल जायेगा रेजीमेंटों का नाम

 336 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Ind Vs Aus T20 : हर्षल पटेल ने फ्लॉप गेंदबाजी में आवेश खान और भुवनेश्वर कुमार को भी पछाड़ा

Wed Sep 21 , 2022
Spread the loveभारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind Vs Aus T20) के बीच पहले टी20 में टीम इंडिया को 4 विकेट से हार मिली है। इस हार के लिए खास तौर पर गेंदबाजों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। कप्तान रोहित शर्मा ने भी गेंदबाजी की आलोचना करते हुए सीधे उन्हें हार […]

You May Like