Madhya Pradesh: धीरेंद्र शास्त्री के भाई ने टोल कर्मचारियों को पीटा, जानें क्यों हुआ ये विवाद?

Spread the love

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग पर मारपीट का आरोप लगा है। जानकारी के अनुसार, शालिग्राम ने देर रात सागर रोड स्थित मुगवारी टोल प्लाजा के कर्मचारियों के साथ मारपीट की है। शालिग्राम उस वक्त एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए छतरपुर से बड़ामलहरा की ओर जा रहे थे। वहां टोल प्लाजा में उनकी टोलकर्मियों से किसी बात को लेकर बहस हो गई।

सभी आरोपियों की तलाश जारी

इसके बाद शालिग्राम ने साथियों संग मिलकर टोल कर्मचारियों को पीट डाला। फिर वहां से चले गए। बताया जा रहा है कि टोल देने को लेकर शालिग्राम की कर्मचारियों के साथ बहस हुई थी। पीड़ित टोलकर्मी की शिकायत पर पुलिस ने तीन नामजद शालिग्राम गर्ग, जीतू तिवारी, लोकेश गर्ग और अन्य अज्ञात के खिलाफ गुलगंज थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है।

बहसबाजी की वजह से मारपीट

एसपी अगम जैन ने बताया कि शालिग्राम ने टोल की रकम अदा करने को लेकर टोल कर्मचारियों के साथ पहले बहसबाजी की। फिर बाद में अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर टोलकर्मियों को पीट डाला। अभी एक पीड़ित ने मामला दर्ज करवाया है। टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। साथ ही फोन नंबर के जरिए शालिग्राम की लोकेशन भी ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही शालिग्राम और उनके साथियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

मारपीट सहित अन्य विवादों में शामिल

उल्लेखनीय है कि पहले भी धीरेंद्र शास्त्री के भाई मारपीट सहित अन्य विवादों में रह चुके हैं। गांव के ही एक व्यक्ति का जातीय अपमान व मारपीट की थी। उस मामले में भी प्रकरण दर्ज हुआ था और जेल गए थे। एक बार फिर उनका विवाद सामने आया है, जिसमें पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इस संबंध में फिलहाल धीरेंद्र शास्त्री का कोई बयान सामने नहीं आया है।

यह भी पढ़ें:- Rapper Toomaj Salehi: मशहूर रैपर को क्यों मिली सजा-ए-मौत!, जानिए कौन है यह स्टामर?

 48 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UP Lok Sabha Election 2024: लखनऊ पूर्वी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव ने दाखिल किया नामांकन पत्र

Fri Apr 26 , 2024
Spread the love“मोदी हैं तो मुमकिन है, योगी हैं तो यकीन है: ओपी श्रीवास्तव” लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव ने नामांकन दाखिल किया। ओपी श्रीवास्तव ने कहा- लखनऊ लोकसभा सीट पर टूटेगा रिकॉर्ड, पांच लाख से अधिक वोटों से जीतेगी भाजपा […]

You May Like