ED ने BYJU के 3 ठिकानों पर की छापेमारी, फॉरेन फंडिंग कानून के उल्लंघन का आरोप

Spread the love

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को बायजू (BYJU) के फाउंडर और CEO बायजू रवींद्रन के तीन ठिकाने पर रेड की है। ED फॉरेन एक्सचेंग मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के प्रावधानों के तहत ये कार्रवाई कर रही है। एजेंसी के मुताबिक, अधिकारियों ने तलाशी के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डेटा जब्त किया है। जांच एजेंसी के अनुसार, कंपनी को 2011 और 2023 के बीच 28,000 करोड़ रुपए का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) मिला है।

Hate is public. Love is private,' says Byju Raveendran in letter to employees - BusinessToday

ईडी के मुताबिक, विदेशी फंडिंग से जुड़े FEMA कानून के तहत रवींद्र बायजू और उनकी कंपनी के तीन ठिकानों पर छापेमारी की गई है. इस छापेमारी में कई ऐसे दस्तावेज और डिजिटल डेटा को बरामद किया गया है जो गड़बड़ी की ओर इशारा कर रहे हैं।

FDI के नाम पर पैसे विदेश भेजने का आरोप

आरोप है कि इन 12 सालों में BYJU’s ने एफडीआई के नाम पर इसमें से काफी पैसा अलग-अलग देशों में भेजा. विदेश भेजे गए पैसों के अलावा थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड ने 944 करोड़ रुपये विज्ञापन और मार्केटिंग के नाम पर कंपनी खर्च किए हैं. ईडी का आरोप है कि 2020-21 से कंपनी ने न तो अपना अकाउंट मेनटेन किया है और न ही इसका ऑडिट करवाया है।

ईडी ने कहा है कि कंपनी की ओर से दिए गए आंकड़ों की सत्यता की भी जांच की जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ लोगों की शिकायतों के आधार पर ईडी ने यह जांच शुरू की है. शुरुआती जांच के आधार पर बायजू रवींद्रन को समन भी जारी किए गए लेकिन उन्हें न तो कभी किसी समन का जवाब दिया और न ही जांच के लिए ईडी के सामने कभी पेश हुए।

देश की स्टार्टअप कंपनियों के लिए पिछला साल अच्छा नहीं रहा। कोरोना महामारी के कारण खासकर एडुटेक सेक्टर की कंपनियों में व्यापक पैमाने पर छंटनी हुई। देश की सबसे वैल्यूएबल स्टार्टअप कंपनी बायजू (BYJU) को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कंपनी ने 2,500 लोगों को नौकरी से बाहर किया। लेकिन कंपनी के सीईओ बायजू रवींद्रन (Byju Raveendran) का कहना है कि उनकी कंपनी देश में सबसे ज्यादा लोगों को नौकरी देने वाली स्टार्टअप कंपनी है। कंपनी में 55,000 लोग काम कर रहे हैं। हर कोई कंपनी में छंटनी की बात कर रहा है, लेकिन कंपनी ने पिछले एक साल में 25,000 लोगों को नौकरी दी, इसकी बात कोई नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि फरवरी 2023 में ही 2,000 लोगों को नौकरी पर रखा गया।

यह भी पढ़ें : Dhirendra Shastri को लेकर फिर मचा बवाल, बिहार में दरबार लगा तो बागेश्वर बाबा जाएंगे जेल? तेजप्रताप और जगदानंद ने बोला हमला

 323 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सलमान खान का छलका दर्द, बोले- मैं प्यार में बदकिस्मत हूं

Sat Apr 29 , 2023
Spread the loveनई दिल्ली. सलमान खान जितना अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर जितना सुर्खियों में रहते हैं, उतनी ही लाइमलाइट वह अपनी लव लाइफ की खबरों से बटौरते हैं। 57 साल के सलमान खान ने आज तक शादी नहीं की है। लेकिन उनके एक्ट्रेसेस के साथ अफेयर के किस्से हो या […]

You May Like