FIFA WC 2022 : ग्रुप स्टेज हुआ खत्म, अब राउंड ऑफ-16 के होंगे मुकाबले, जानिए कब-कौन होंगे आमने-सामने

Spread the love

FIFA World Cup का असली रोमांच आज से शुरू होने जा रहा है। आज से राउंड ऑफ-16 यानी प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। इसे नॉकआउट राउंड भी कहा जाता है। यहां किसी भी टीम के पास आगे के राउंड के लिए क्वालिफाई करने का दूसरा मौका नहीं होगा। हारने पर टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी। इसके बाद क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

कतर में खेले जा रहे फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप स्टेज का अंत हो चुका है। टूर्नामेंट में शामिल हुई 32 में से 16 टीमें पहले राउंड से बाहर हो चुकी हैं। वहीं आठों ग्रुप की टॉप-2 टीमों ने राउंड ऑफ 16 में जगह बना ली है। यह नॉकआउट राउंड होगा जिसमें कुल 8 मुकाबले खेले जाएंगे। इस राउंड में मुकाबला दो-दो ग्रुपों के बीच होगा। यानी ए की टॉप टीम बी की दूसरे नंबर की टीम से और बी की टॉप टीम ए के दूसरे नंबर की टीम से मुकाबला करेगी। इसी तरह सी और डी, ई और एफ, जी और एच ग्रुपों के बीच मुकाबला होगा।

7 दिसंबर को इस राउंड का अंत होगा और 9 से 11 दिसंबर तक क्वार्टरफाइनल के मैच होंगे। इसके बाद 14 और 15 दिसंबर को सेमीफाइनल मुकाबले होंगे। 17 दिसंबर को तीसरे स्थान के लिए मैच होगा। फिर 18 दिसंबर को होगा टूर्नामेंट का ग्रैंड फिनाले यानी खिताबी मुकाबला।

राउंड ऑफ 16 का पूरा शेड्यूल

  1. नीदरलैंड (A1) vs अमेरिका (B2)- 3 दिसंबर (रात 8.30 बजे IST)
  2. अर्जेंटीना (C1) vs ऑस्ट्रेलिया (D2)- 3 दिसंबर (रात 12.30 बजे IST)
  3. फ्रांस (D1) vs पोलैंड (C2)- 4 दिसंबर (रात 8.30 बजे IST)
  4. इंग्लैंड (B1) vs सेनेगल (A2)- 4 दिसंबर (रात 12.30 बजे IST)
  5. जापान (E1) vs क्रोएशिया (F2)- 5 दिसंबर (रात 8.30 बजे IST)
  6. ब्राजील (G1) vs साउथ कोरिया (H2)- 5 दिसंबर (रात 12.30 बजे IST)
  7. मोरक्को (F1) vs स्पेन (E2)- 6 दिसंबर (रात 8.30 बजे IST)
  8. पुर्तगाल (H1) vs स्विट्जरलैंड (G2)- 6 दिसंबर (रात 12.30 बजे IST)

यह भी पढ़ें : UP Police की क्रूरता : कांस्टेबल ने नाबालिग सब्जी वाले का तराजू रेलवे ट्रैक पर फेंका, उठाने गया तो कट गए दोनों पैर

 349 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

History of December 4 : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ है खास

Sun Dec 4 , 2022
Spread the loveHistory of December 4 : 4 दिसंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ – फ्रांस के रसायन शास्त्री बर्टले का 1748 में जन्म हुआ। वायसराय लॉर्ड विलियम बैन्टिक ने 1829 में सती प्रथा समाप्त की। गोवा के मारगाव के अगस्टिनो लॉरेंसो ने 1860 में पेरिस विश्वविद्यालय से रसायन विज्ञान में डॉक्टरेट की उपाधि […]

You May Like