संसद की सदस्यता रद्द होने पर लक्षद्वीप के पूर्व MP ने लगाया गंभीर आरोप, कहा- हाईकोर्ट से राहत के बावजूद लोकसभा सदस्यता नहीं हुई बहाल

Spread the love

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने के खिलाफ पार्टी कानूनी लड़ाई लड़ने की ओर आगे बढ़ रही है। वहीं, इन सबके बीच लक्षद्वीप के सांसद और एनसीपी नेता मोहम्मद फैजल ने आरोप लगाया है कि उनकी सदस्यता बहाल करने में लोकसभा सचिवालय की ओर से देरी की जा रही है। लक्षद्वीप सांसद फैजल को हत्या की कोशिश के एक मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद उनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी गई थी।

लक्षद्वीप के सांसद फैजल समेत चार लोगों को 10 साल की सजा, हत्या के प्रयास  मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला - Lakshadweep MP Mohammad Faizal and Four  people sentenced to 10

केरल हाईकोर्ट ने लक्षद्वीप के पूर्व सांसद मोहम्मद फैजल की सजा पर रोक लगा दी है। उन्हें कवारत्ती सत्र न्यायालय ने हत्या के प्रयास के मामले में 10 साल कैद की सजा सुनाई थी। कोर्ट ने यह सजा बीती 11 जनवरी को दी थी। अदालत ने साल 2009 के लोकसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस पार्टी के एक नेता की हत्या के प्रयास के मामले में फैजल सहित चार लोगों को दोषी ठहराया था। फैजल ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी.एम. सईद के दामाद मोहम्मद सलीह पर जानलेवा हमला किया था। सईद ने कई सालों तक इस द्वीप का प्रतिनिधित्व किया था।

एनसीपी सांसद को दस साल जेल की सजा, पूर्व केंद्रीय मंत्री के दामाद पर किया  था जानलेवा हमला - ncp lakshadweep mp mohammed faizal 10 years in jail for  attempted murder - Navbharat Times

कन्नूर जेल में बंद थे फैजल

बीती 11 जनवरी को फैजल और अन्य अभियुक्तों को द्वीप से लाने के बाद कन्नूर जेल में बंद कर दिया गया। अगले दिन फैजल ने ट्रायल कोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए केरल हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। ट्रायल कोर्ट के जरिए उन्हें दोषी ठहराए जाने के साथ चुनाव आयोग ने उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया और लक्षद्वीप लोकसभा क्षेत्र के लिए नए सिरे से चुनाव कराने की घोषणा की थी। वहीं अब माना जा रहा है कि हाई कोर्ट के जरिए निचली अदालत के फैसले पर रोक लगने के बाद वह जनप्रतिनिधि के रूप में सक्रिय रहेंगे। फैजल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से ताल्लुक रखते हैं।

लक्षद्वीप के NCP सांसद मोहम्मद फैजल की संसद सदस्यता रद्द, IPC-307 के केस  में हुई है 10 साल की सजा - lakshadweep ncp mp mohammed faizal disqualified  from lok sabha convicted 10

सदस्यता बहाल करने में देरी का नहीं मिल रहा जवाब- लक्षद्वीप सांसद

लक्षद्वीप सांसद फैजल का दावा है कि मेरी सदस्यता रद्द करने के नोटिफिकेशन को वापस लेने में हो रही देरी पर न स्पीकर ओम बिरला और न ही लोकसभा सचिवालय ने अभी तक कोई कारण बताया है. उन्होंने कहा कि मैं अभी भी संसद से बाहर हूं. सदस्यता फिर से बहाल करने के फैसले में देरी चौंकाने वाली है और एक सांसद के तौर पर मेरे लिए चिंताजनक है।

शेड लगाने को लेकर हुआ था विवाद

एनसीपी सांसद का पूर्व केंद्रीय मंत्री पीएम सईद के दामाद मोहम्मद सलीह से शेड लगाने को लेकर विवाद हुआ था। यह हमला 16 अप्रैल, 2009 को लोकसभा चुनाव के दिन केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप में किया गया था। जिसमें सांसद मोहम्मद फैजल ने गुट बनाकर मोहम्मद सलीह पर जानलेवा हमला कर दिया था। इस हमले में मोहम्मद सलीह बुरी तरह से घायल हो गए थे। इसके बाद बुरी तरह से घायल सालिह को केरल ले जाया गया था। जहां महीनों तक उनका अस्पताल में इलाज चला था। तब कहीं जाकर वे बच पाए थे।

यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi ने सदस्यता खत्म होने के बाद पहली बार दिया जवाब, कहा- ‘मैं हिंदुस्तान के लोकतंत्र के लिए लड़ रहा हूं और लड़ता रहूंगा’

 238 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भगोड़ा Zakir Naik ने ओमान में हिन्दू महिला का कराया धर्मांतरण, भारत के खिलाफ उगला जहर

Sat Mar 25 , 2023
Spread the loveदेश में धार्मिक विद्वेष फैलाने और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपित भगोड़े जाकिर नाईक को ओमान से लाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इस दौरान राजधानी मस्कट में एक हिंदू महिला का धर्मांतरण कराने का भी उसने जिक्र किया है। उसने कहा कि भारत के हिंदू […]

You May Like