पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान गिरफ्तार, PTI ने जारी किया वीडियो

Spread the love

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पाकिस्तानी रेंजर्स ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसकी जानकारी इमरान खान की पार्टी पीटीआई की नेता मुसर्रत चीमा ने ट्वीट कर दी है। पीटीआई ने जो वीडियो ट्वीट किया है उसमें इमरान खान के वकील जख्मी दिख रहे हैं, और वे लोग इमरान खान को टॉर्चर कर रहे हैं, वे इमरान खान को पीट रहे हैं।

इमरान खान पर फिर हो सकता है जानलेवा हमला...पाकिस्तान के कोर्ट ने किया आगाह - imran khan attack court life threat intelligence report pakistan ntc - AajTak

बता दे कि इमरान खान को अल कादिर ट्रस्ट के केस में गिरफ्तार किया गया है। इस्लामाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने इमरान खान की गिरफ्तारी पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि कोर्ट के नियमों का उल्लंघन हुआ है। कोर्ट में पेश होने से ठीक पहले इमरान खान को गिरफ्तार किया गया। चीफ जस्टिस ने 15 मिनट में IG इस्लामाबाद, गृह सचिव को तलब किया है। अगर 15 मिनट में IG इस्लामाबाद, गृह सचिव नहीं आये तो मुख्यमंत्री को आना पड़ेगा।

इस्लामाबाद में धारा 144 लागू

इस्लामाबाद पुलिस ने कहा कि राजधानी शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस ने कहा कि किसी को भी प्रताड़ित नहीं किया गया है।

इमरान के वकील को लगी चोट

पीटीआई के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने भी इमरान के वकील का वीडियो साझा करते हुए कहा कि वह आईएचसी के बाहर बुरी तरह से घायल हैं। इमरान खान के वकील के साथ भी मारपीट की गई है। इमरान खान के वकील का न बह रहा है। इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के बाहर भारी संख्या में भीड़ मौजूद है।

दरअसल, इससे पहले इमरान खान ने पहले भी कोर्ट के सामने ये बात रखी थी कि उनके जान को खतरा है। वो इसे पहले जब भी कोर्ट आ रह थे तो वो कड़ी सुरक्षा के बीच एंट्री लेते थे। इमरान को गिरफ्तार करने के लिए लाहौर के जमान पार्क में उनके आवास पर पुलिस की छापेमारी सहित कई असफल प्रयासों के बाद पूर्व प्रधानमंत्री को गिरफ्तार किया गया है।

 पीटीआई के नेता फवाद हुसैन ने किया ट्वीट

पीटीआई के नेता फवाद हुसैन ने इमरान खान के गिरफ्तारी के बाद ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि पूर्व पीएम इमरान खान को कोर्ट परिसर से अगवा कर लिया गया है। इसके बाद सैकड़ों वकीलों और आम लोगों को प्रताड़ित किया गया है। इमरान खान को अज्ञात लोगों ने किसी अंजान जगह लेकर गए है। इमरान खान के गिरफ्तारी के बाद इस्लामाबाद हाई कोर्ट के जज ने आंतरिक सचिव और आईजी को आदेश दिया है पुलिस को 15 मिनट के भीतर अदालत में पेश होना होगा। इस्लामाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने इमरान खान की गिरफ्तारी पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि कोर्ट के नियमों का उल्लंघन हुआ है। कोर्ट में पेश होने से ठीक पहले इमरान खान को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें : http://पेट्रोलियम मंत्रालय ने सरकार को दिया सुझाव, कहा- 2027 तक बैन हो सभी डीजल गाड़ियां

 265 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

'द कश्मीर फाइल्स' के निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने लगाया आरोप, कहा- कम्युनल फैक्टचेकर्स ने मेरी बेटी की तस्वीरें वायरल की

Tue May 9 , 2023
Spread the loveपश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने कानूनी नोटिस भेजा है। अग्निहोत्री ने कहा कि ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि द कश्मीर फाइल्स और बंगाल के नरसंहार पर बन रही मेरी फिल्म के लिए भाजपा ने फंडिंग की […]

You May Like